जब 'बिग बॉस-10' में 'सुल्तान' से मिले 'रईस'
उन्होंने फिल्म 'करन-अर्जुन' के को-स्टार के साथ खुद की एक तस्वीर साझा की है. इसमें वह रोचक खेलों के दौरान खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
इससे पहले अपनी फिल्म 'दिलवाले' के प्रचार के सिलसिले में भी शाहरुख 'बिग बॉस-9' में आ चुके हैं.
इस मौके पर बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सनी लियोनी भी पहुचीं थी.
शुक्रवार को सलमान ने 'बिग बॉस-10' के सेमीफिनाले की शूटिंग की.
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान सलमान खान की मेजबानी वाले लोकप्रिय रियलिटी शो 'बिग बॉस-10' में अपनी एक्शन फिल्म 'रईस' का प्रचार करने के लिए तैयार हैं.
बता दें कि सनी शाहरुख खान की फिल्म रईस में सनी लियोनी 'लैला मैं लैल' नाम का आइटम डांस भी किया है. सनी का ये आइटम डांस लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
राहुल ढोलकिया निर्देशित 'रईस' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान भी हैं. फिल्म 25 जनवरी 2017 को रिलीज होगी.
शाहरुख और सलमान की केमिस्ट्री को दर्शक बेहद पसंद करते हैं और इसकी एक झलक हाल ही में प्रसारित हुए 23वें स्टार स्क्रीन अवार्ड्स 2016 में देखने को मिली.