BB10: ...जब शाहरूख मनवीर गुज्जर को देंगे ये सीक्रेट टास्क
स्टार स्क्रीन अवॉर्ड को होस्ट करने बाद सलमान खान और शाहरूख बिग बॉस सीजन 10 में भी साथ स्टेज शेयर करेंगे.
मनवीर शाहरुख निर्देशों को फोन पर सुन रहे थे लेकिन पहचानता नहीं पा रहे थे. जल्द ही जब शाहरुख ने अपने बारे में बताया इस पर मनवीर बहुत खुश नजर आए.
ये सभी को पता है कि बानी को अंडों से कितना लगाव है. शाहरूख की तरफ से दिया गया ये सीक्रेट टास्क जाहिर तौर पर मनवीर और बानी के बीच दूरियां बढ़ा सकता है.
इस शनिवार 'विकेंड का वार' कुछ खास होने वाला है. सिवाए इस बात के लिए नहीं कि इस बार दंबग सलमान खान इस वीकेंड पर आएंगे!
बल्कि सलमान खान के साथ इस बार बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान भी अपनी आने वाली फिल्म 'रईस' के प्रमोशन के लिए इस 'वीकेंड का वार' एपिसोड में नजर आने वाले हैं.
भारतीय सिनेमा के फैंस अपने फेवरेट स्टार्स को एक ही स्टेज पर देखने का ऐसा मौका कभी नहीं गंवाना चाहते होंगे.
बता दें कि शाहरूख न केवल शो में अपनी फिल्स के प्रमोशन के लिए आने वाले हैं बल्कि वो शो के कंटेस्टेंट मनवीर गुज्जर को एक इंटरेस्टिंग टास्क भी देने वाले हैं.
इस टास्क में शहारूख खान मनवीर से कहते हैं कि किचन में रखे अंडे के ट्रे को बानी जे की नजरों के सामने से स्टोर रूम में रखेंगे.