कॉमेडियन भारती सिंह ने हर्ष के साथ कराया है रोमांटिक wedding फोटोशूट, देखें PICS
मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह इस साल के अंत तक अपने ब्वॉयफ्रेंड हर्ष लिम्बचिया से शादी करने वाली हैं. शादी से पहले भारती ने हर्ष के साथ रोमांटिक फोटोशूट कराया है. आगे देखिए तस्वीरें
भारती ने बताया कि इस फोटोशूट के दौरान दोनों ने खूब मस्ती की.
इस फोटोशूट में भारती को वो अवतार दिखा है जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा.
इन तस्वीरों में भारती ब्लैक गाउन में बहुत ही खूबसूरत नज़र आ रही हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह कपल पिछले 8 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहा है.
उनकी ये प्यारी तस्वीरें उनके फैंस को खूब पसंद आ रही हैं.
वहीं हर्ष भी कुछ कम नज़र नहीं आ रहे हैं.
इस फोटोशूट के बारे में भारती ने बताया है कि हर्ष शादी से पहले कुछ अच्छी तस्वीरें चाहते थे इसलिए दोनों ने ये फोटोशूट कराया.
कुछ महीनों पहले ही भारती का रोका हुआ था जिसकी तस्वीरें भी हमने आपको दिखाई थीं.
बता दें कि भारती और हर्ष ने डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए 8’ में हिस्सा लिया था, लेकिन जजों से कम प्वाइंट मिलने के कारण यह जोड़ी शो की शुरुआत में ही बाहर हो गई थी. भारती और हर्ष ने कॉमेडी शो ‘कॉमेडी क्लासेस’ और कॉमेडी सर्कस में भी एक साथ काम किया है.
कुछ समय पहले भारती ने बताया था कि हम लोग इस साल के अंत तक शादी करने जा रहे हैं. भारती ने कहा, ‘किसी भी सामान्य लड़की की तरह मेरा भी सपना है कि मेरी शादी सभी रीति-रिवाजों के साथ हो.’ भारती ने बताया, ‘हम लोगों ने शादी के लिए 30 नंवबर, 3 और 6 दिसंबर तीन डेट फाइनल की हैं.’ इन तीनों डेट में से शादी के लिए अभी एक डेट का फाइनल किया जाना बाकी है.
भारती ने हर्ष के बारे कुछ दिनों पहले बताया, ‘मैं चाहती हूं कि दोनों परिवारों के सदस्यों के साथ हमारे सभी दोस्त भी शादी में पहुंचे.’ भारती से जब शादी को लेकर खास तैयारियों पर पूछा गया तो भारती ने कहा है कि वह शादी के मौके पर डिजाइनर लहंगा पहने वाली हैं. भारती ने बताया है कि उनकी शादी पंजाब, मुंबई या फिर गोवा में से किसी एक जगह होने वाली है.
इन दिनों भारती कपिल शर्मा के शो में अपनी कॉमेडी का जलवा दिखा रही हैं.
(Photo: Manav Mangalani)
भारती ने हर्ष की तारीफ करते हुए कहा, ‘मैं बहुत लकी हों कि मुझे ऐसा लाइफ पॉर्टनर मिलने जा रहा है. वह बहुत समझदार है, जब उसने शादी पर बराबर का खर्च करने की बात कही तो मुझे प्राउड फील हुआ. मैंने हमेशा देखा है कि पंजाब में शादी का सारा खर्च लड़की वालों को ही करना पड़ता है.’
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
आगे देखिए इस फोटोशूट की कुछ और भी तस्वीरें (Photos: Manav Mangalani)