'बेपनाह' के लिए जेनिफर को करना पड़ा गंदा काम, Photo शेयर कर किया हाल-ए-दिल बयां
जेनिफर ने आटा गूंथते हुए नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए जेनिफर ने लिखा, 'आप सिर्फ हाथों के जेब में डालकर ये नहीं कर सकते. कभी कभी काम पाने के लिए हाथ गंदे भी करने पड़ते हैं.' बता दें कि ये 'बेपनाह' के सेट पर ली गई तस्वीर है.
जेनिफर ने बीते 30 मई को अपना 33वां जन्मदिन मनाया है. अपने जन्मदिन के जश्न की कई तस्वीरें व वीडियो उन्होंने अपने फैंस के साथ शेयर भी की है. सभी तस्वीरें (@jenniferwinget1)
बता दें इससे पहले जेनिफर सोनी के सीरियल 'बेहद' में माया के अपने किरदार को लेकर भी सुर्खियों में थी. माया के नेगेटिव किरदार में दर्शकों ने जेनिफर को खूब पसंद किया था.
सीरियल 'बेपनाह' में जेनिफर जोया के किरदार में नजर आ रही हैं. एक के बाद एक नए ट्विस्ट्स के चलते ये शो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. इसमें जेनिफर के साथ हर्षद चोपड़ा लीड रोल में नजर आ रहे हैं.
लेकिन इस शो के लिए जेनिफर को कुछ गंदा काम भी करना पड़ा रहा है. ये हम नहीं कह रहे बल्कि खुद जेनिफर ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए इंस्टाग्राम पर कहा है.
टीवी की चहेती एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट इन दिनों कलर्स के शो 'बेपनाह' में नजर आ रही हैं. शो में अपने किरदार से उन्होंने अपने फैंस का दिल जीत लिया है.