'चंद्र नंदिनी' फेम श्वेता बसु प्रसाद ने फिल्म मेकर रोहित मित्तल के संग की सगाई
'मकड़ी' और 'इकबाल' जैसी फिल्मों में श्वेता के प्रदर्शन के लिए उन्हें दो बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा जा चुका है. इसके बाद श्वेता इंटरटेन्मेंट इंडस्ट्री से कुछ वक्त के लिए गायब हो गईं. अभिनेत्री ने लाइमलाइट से दूर रहने और पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया. उन्हें आखिरकार वरुण धवन-आलिया भट्ट की फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनियां' और टीवी पर चंद्र नंदिनी के रूप में देखा गया.
श्वेता ने टाइम्स ऑफ इंडिया से इस खबर की पुष्टि की और कहा, हां, यह सच है. रोहित और मैंने इंगेजमेंट कर ली है. मगर हम दोनों अपनी लाइफ को लेकर काफी पर्सनल हैं इस वजह से इस बारे में बात नहीं करते हैं.
श्वेता की रोहित से मुलाकात फैन्टम फिल्म्स के सेट पर हुई थी. अपनी पहली ही मुलाकात में यह जोड़ी एकदूसरे के दिल में उतर जाती है. फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने खास तौर पर दोनों को एक साथ मिलवाया. ऐसा बताया जाता है कि अनुराग दोनों के काफी करीब हैं.
आखिरी बार एकता कपूर के ऐतिहासिक सीरियल 'चंद्र नंदिनी' में देखी गई टीवी अभिनेत्री श्वेता बसु प्रसाद ने फिल्म निर्माता रोहित मित्तल के साथ इंगेजमेंट कर ली है. ये जोड़ी चार साल से एक दूसरे को डेट कर रही थी. हालांकि, दोनों को शादी की अभी जल्दी नहीं हैं.
अपने शो चंद्र नंदिनी के प्रमोशन के दौरान श्वेता ने कबूल किया था कि वह प्यार हैं. उन्होंने कहा, हां, मैं डेटिंग कर रही हूं. उनका नाम रोहित मित्तल है और वह एक फिल्म निर्माता हैं. हमें डेटिंग करते हुए दो साल हो गए हैं. हम बहुत हैं खुश.
दो प्यार करने वालों में हमेशा ऐसा देखा गया है कि लड़कियां हमेशा अपनी जिंदगी में एक ऐसे शख्स का इंतजार करतीं है जो उन्हें प्यार के लिए प्रपोज करे. मगर यहां मामला कुछ दिलचस्प है. इस जोड़ी में श्वेता ने खुद रोहित से अपने प्यार का इजहार किया.
आगे की स्लाइड्स में आइए इस रोमांटिक जोड़ी की तस्वीरों पर एक नजर डालते हैं, और बताते हैं दोनों की इस जोड़ी के बारे और भी खास बातें.