दुनिया की दिग्गज सर्च इंजन गूगल के वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube) पर आप वीडियो देखते हैं. लेकिन क्या आपने इसकी व्यूइंग हिस्ट्री (YouTube viewing history) की प्राइवेसी को लेकर कभी सोचा है? अगर आपने अपना गूगल एक्सेस किसी और से शेयर किया है या दे रखा है तो आपको अपने व्यूइंग हिस्ट्री यानी यू्ट्यूब पर देखे गए कंटेंट  की प्राइवेसी का ख्याल आ सकता है. techlusive.in की खबर के मुताबिक, अगर आपको लगता है कि इसे डिलीट कर देना चाहिए तो आप ऐसा कर सकते हैं. आपको इसके लिए कुछ प्रोसेस को फॉलो करना होता है.


ऐसे डिलीट करें यूट्यूब हिस्ट्री



  • अपने स्मार्टफोन या दूसरे डिवाइस में यूट्यूब ऐप को ओपन करें

  • ओपन होने के बाद डिवाइस स्क्रीन के टॉप लेफ्ट कॉर्नर में प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें

  • Your data in YouTube ऑप्शन पर जाएं
    नीचे की तरफ स्क्रॉल करते हुए ‘Manage your YouTube Watch History’ पर टैप करें.

  • यहां ‘Delete’ ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करें

  • ऐसा करने पर ‘Delete’, ‘Delete Custom Range’ और ‘Delete All Time’ ऑप्शन मिलेंगे

  • आपको अब जो भी ऑप्शन चुनना हो, किसी एक को चुनकर हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं


अगर आप वेबसाइट पर हैं तो कैसे करें डिलीट



  • सबसे पहले कंप्यूटर और लैपटॉप पर यूट्यूब ओपन करें

  • अब आपके सामने होमपेज ओपन होगा, उसमें लेफ्ट कॉर्नर पर मौजूद तीन लाइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें

  • यहां History ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर टैप करें.

  • टैप करने पर ‘Clear all watch history’ ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • फिर YouTube में आपकी वॉच हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी.


YouTube watch history के ऑटो डिलीट का भी है ऑप्शन 



  • इसके लिए आपको मोबाइल पर यूट्यूब ओपन करना है

  • राइट कॉर्नर में बने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें
    इसके बाद योर डेटा इन यूट्यूब ऑप्शन पर क्लिक करें

  • फिर नीचे की तरफ स्क्रॉल करके मैनेज योर यूट्यूब वॉच हिस्ट्री ऑप्शन पर टैप करना होता है

  • यहां ऑटो-डिलीट ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें

  • क्लिक करने पर टाइम ड्यूरेशन सलेक्ट करें औऱ फिर नेक्स्ट बटन क्लिक करें

  • ऐसा करने पर ऑटो डिलीट फीचर एक्टिवेट हो जाएगा और तय समय पर हिस्ट्री खुद डिलीट हो जाएगी.


यह भी पढ़ें


YouTube पर मोनेटाइजेशन के लिए अब 1,000 नहीं बस इतने सब्सक्राइबर होने चाहिए, वॉच ऑवर टाइम भी हुआ कम