The Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो टीवी का काफी फेमस कॉमेडी शो है. इस शो पर हर हफ्ते नए नए मेहमान आते हैं जो दर्शकों को एंटरटेन करने के साथ ही अपनी लाइफ से जुड़ राज भी खोलते हैं. हाल ही में द कपिल शर्मा शो मंच पर देश के सबसे फेमस आरजे पहुंचे थे. इनमें जीतू राज, नावेद, अनमोल, मलिष्का और अनुराग पांडेय शामिल हैं. कपिल ने अपने यूट्यूब चैनल पर गए ने एपिसोड का अनकट वर्जन भी पोस्ट किया है जिसमें कपिल ने अनमोल से उस वाकये के बारे में पूछा जहां उन्होंने आमिर खान से अमृता राव के पापा को इम्प्रेस करने के लिए मदद मांगी थी.

अमृता राव के पापा को इम्प्रेस करने के लिए अनमोल ने आमिर से मांगी मददकपिल शर्मा द्वारा शेयर की गई एपिसोड की अनकट वीडियो में अनमोल बताते हैं, "मैंने थिएटर में रेट्रो फिल्में दिखाने के लिए एक सेगमेंट शुरू किया और उनमें से एक तीसरी मंजिल थी. आमिर ने मुझसे कहा कि वह भी फिल्म देखना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने मुझे घर आने के लिए कहा ताकि हम एक साथ कार में जा सके. उन्होंने मेरे काम के लिए मेरी तारीफ करना शुरू कर दिया और मैंने उससे पूछा कि क्या वह मेरी गर्लफ्रेंड के पिता के सामने मेरी तारीफ कर सकते है.

 मैं अमृता को डेट कर रहा था और उनके पिता मुझे पहली बार स्क्रीनिंग पर देखने जा रहे थे. आमिर ने हामी भर दी . इसके बाद मैं स्क्रीनिंग को होस्ट करते हुए आमिर के पास गया और हिंट दिया कि उन्हें मेरी तारीफ करनी होगी.  आमिर ने मेरे लिए उस वक्त कहने से ज्यादा कर दिया."

अनुराग पांडे ने शेयर किया फैन मोमेंट्सइसके  बाद कपिल ने आरजे से उनके फैन मोमेंट्स के बारे में पूछा. इस पर अनुराग पांडे ने शेयर किया कि उन्हें एक फैन से मिलने के लिए पुलिस स्टेशन जाना पड़ा था. उन्होंने कहा, "एक फैन मुझे सोने की चेन भेज देता था और वह स्टूडियो में इंतजार करती थी लेकिन मैं उससे कभी नहीं मिला. एक दिन उसने मेरे खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की कि मैं उससे नहीं मिल रहा हूं और फिर मुझे मामले को सुलझाने के लिए पुलिस स्टेशन जाना पड़ा था."

यह भी पढ़ें: - Adipurush Advance Booking: रिलीज से पहले ही 'आदिपुरुष' मचा रही धमाल, एडवांस बुकिंग में कमा लिए इतने करोड़