YouTube Feature for Spam Comments: वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube एक नए फीचर को लाने के तैयारी में है. YouTube के इस नए फीचर के आने के बाद किसी चैनल या वीडियो पर आने वाले फर्जी या स्पैम कॉमेंट (Spam Comments) पर लगाम लग जाएगी. YouTube ने यह भी कहा है कि अब किसी चैनल के सब्सक्राइबर की संख्या को छिपाया नहीं जा सकेगा. इसके अलावा स्पैम कॉमेंट पर लगाम लगाने के लिए यूट्यूब ने कुछ शब्दों को फिल्टर किया है.


YouTube ला रहा काम के ये तीन फीचर्स


YouTube ने अपने कम्यूनिटी पोस्ट में तीन नए फीचर को लाने का ऐलान किया है. पहला फीचर स्पैम कॉमेंट को रोकना, दूसरा अपनी पहचान छिपाकर यूट्यूब चैनल चलाने वाले या फिर कॉमेंट करने वाले को रोकना और तीसरा सब्सक्राइबर्स की गिनती को छिपाना है. इसकी शुरुआत 29 जुलाई 2022 से हो जाएगी.


YouTube ने अपने एक पोस्ट के माध्यम से कहा है कि कुछ लोग अपनी असली पहचान छिपाकर कॉमेंट करते हैं. देखा गया है कि ऐसे लोग किसी अन्य चैनल को जानबूझकर डाउन करने की कोशिश करते हैं. ये फेक लोग किसी चैनल पर थोक में कॉमेंट करते हैं. ऐसे में अच्छा काम कर रहे छोटे चैनल बर्बाद और छोटे क्रिएटर डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं. वहीं, कुछ चैनल्स ऐसे भी हैं जो अपने सब्सक्राइबर को छिपा देते हैं. इन सभी लोगो पर 29 जुलाई से लगाम लगाया जाएगा.


YouTube Go को बंद करने का ऐलान


कुछ दिन पहले ही YouTube Go एप को बंद करने की घोषणा की गई है. YouTube Go को 2016 में एंड्रॉयड गो वर्जन वाले फोन के लिए पेश किया गया था. बता दें कि YouTube Go एप का साइज काफी कम है. जिन लोगो के फोन में रैम व स्टोरेज कम होता है, यह एप उनके लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. 


यूट्यूब (Youtube) ने कहा, इस साल अगस्त 2022 में YouTube Go को बंद किया जा रहा है, हालांकि इसे एकदम से बंद नहीं किया जाएगा, लेकिन अगस्त से इसे बंद करने की शुरुआत हो जाएगी. इस शुरुआत के बाद से इस एप को कोई अपडेट नहीं मिलेगा. वहीं, जिन लोगों के फोन में यह एप पहले से इंस्टॉल (Install) होगा वे इसका इस्तेमाल कर पाएंगे.


WhatsApp Update: व्हाट्सएप लाया नया अपडेट, अब यूजर्स 2 दिन बाद भी डिलीट कर पाएंगे मैसेज