पिछले कुछ समय से चाइनीज सामान का भारत में विरोध चल रहा है, बावजूद इसके चाइनीज कंपनी शाओमी ने इस फेस्टिव सीजन भारत में अच्छी कमाई की. क्योंकि इस कंपनी के प्रोडक्ट्स पॉपुलर हैं इसलिए इसके डुप्लीकेट प्रोडक्ट्स भी मार्केट में धड़ल्ले से बिक रहे हैं. चेन्नई और बेंगलुरु में पुलिस ने शाओमी के 33.3 लाख रुपए के नकली प्रोडक्ट्स को जब्त किया है.


3000 से ज्यादा फेक प्रोडक्ट्स किए सीज
फेस्टिव सीजन के दौरान अक्टूबर और नवंबर में तीन सप्लायर्स पर हुई छापेमारी के बाद मार्केट से काफी सारे ऐसे प्रोडक्ट्स मिले हैं, जिन्हें शाओमी की ब्रांडिंग के साथ सेल किया जा रहा था. शाओमी ने इन सप्लायर्स के खिलाफ एक्शन लिया और पुलिस के साथ मिलकर 3000 से ज्यादा फेक प्रॉडक्ट्स सीज करवाए. इन प्रोडक्ट्स में मोबाइल बैक कवर, हेडफोन्स, पावरबैंक, चार्जर, इयरफोन्स समेत दूसरी एक्सेसरीज भी शामिल हैं.


चैन्नई और बेंगलुरु में हुई कार्रवाई
जांच में पाया गया कि ये सप्लायर्स लंबे समय से मार्केट में शाओमी के नाम पर नकली प्रोडक्ट्स सप्लाई कर रहे थे. पुलिस ने चेन्नई से 24.9 लाख रुपय के और बेंगलुरु से 8.4 लाख रुपये के फेक Mi इंडिया प्रोडक्ट्स सीज किए हैं. साथ ही फेक प्रोडक्ट्स बेच रहे आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.


क्वालिटी के साथ डेटा को है खतरा
इस खुलासे के बाद शाओमी ने कहा है कि फेक प्रोडक्ट्स यूजर का एक्सपीरियंस तो खराब करते ही हैं, उसके डेटा को भी नुकसान पहुंचाते हैं. कुछ फेक प्रोडक्ट्स की मदद से यूजर्स की प्राइवेसी को भी खतरा है. अब कंपनी ने मार्केट को मॉनीटर करने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स बनाई है. ये फोर्स फेक प्रोडक्ट्स तैयार करने वालों के खिलाफ एक्शन ले रही है.


ये भी पढ़ें


एंड्रॉयड फोन में नहीं मिल रही 4G स्पीड, तो फोन की सेटिंग में करें ये बदलाव

अब आसान सवालों का जवाब देकर घर बैठे कमा सकते हैं पैसे, Google ला रहा Task Mate ऐप