स्मार्टफोन के दौर में नेटवर्क और इंटरनेट की अच्छी स्पीड का होना बहुत जरूरी है. शहर और गांव, हर जगह आपको लोगों के हाथ में स्मार्टफोन मिल जाएंगे. ऐसे में अगर आपके फोन में इंटरनेट की स्पीड अच्छी नहीं होगी तो आपका स्मार्टफोन बेकार है. बड़े शहरों में नेटवर्क की अच्छी सुविधा रहती है लेकिन गांव या छोटे शहरों में नेटवर्क की समस्या को लेकर लोग परेशान रहते हैं. वीडियो या फोटो डाउनलोड करने के लिए कई बार घंटों कोशिश करनी पड़ती है तब जाकर वीडियो या फोटो खुल पाता है. छोटे कस्बों में 4जी नेटवर्क तो छोड़िए कई बार 2जी और 3जी नेटवर्क भी ठीक से नहीं चलता है. ऐसे में यहां इंटरनेट से जुड़े काम करना काफी चुनौतीपूर्ण होता है. लेकिन आप हम आपकी इसी समस्या का समाधान लेकर आए हैं. हम आपको एंड्रॉयड स्मार्टफोन में 4जी नेटवर्क और उसकी स्पीड बढ़ाने का खास तरीका बताएंगे. इससे आपके फोन में नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ स्पीड भी बढ़ जाएगी.


1- सबसे पहले ये जान लें कि आप जहां रहते हैं वहां कॉपर केबल की जगह फाइबर केबल का कोई सर्विस प्रोवाइडर है या नहीं. फाइबर केबल में आपको नेटवर्क और स्पीड दोनों अच्छी मिलती हैं. इसलिए बेहतर होगा आप फाइबर केबल वाले नेटवर्ट कनेक्शन का इस्तेमाल करें.


2- अगर अब भी आपके फोन में इंटरनेट स्लो चल रहा है तो इसके लिए फोन की सेटिंग्स चेक करें. फोन की सेटिंग में जाकर नेटवर्क सेटिंग पर जाएं. यहां preferred type of network को 4G या LTE पर सेलेक्ट करें.


3- अगर अब भी नेटवर्क की दिक्कत है तो नेटवर्क सेटिंग्स में Access Point Network यानि APN की सेटिंग को चेक करें.


4- अच्छी स्पीड के लिए सही APN का होना जरूरी है. एपीएन सेटिंग के मीनू में जाकर सेटिंग को डिफॉल्ट रूप से सेट करें. इससे आपके इंटरनेट की स्पीड काफी हद तक बढ़ जाएगी.


5- अगर स्पीड को और बढ़ाना है तो सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम एप की सेटिंग्स में जाकर ऑटो प्ले वीडियो मोड को बंद कर दें. ये ऐप काफी ज्यादा डाटा कंज्यूम करते हैं. इसके अलावा फोन के ब्राउजर को डाटा सेव मोड में सेट कर दें. इससे आपके फोन में इंटरनेट की स्पीड काफी बढ़ जाएगी.