Xiaomi Flip Phone: Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra जैसे फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च करने के बाद अब शाओमी अपना पहला फ्लिप फोन भी लॉन्च करने वाली है. आपको बता दें कि शाओमी ने फोल्डेबल फोन तो लॉन्च किया है, लेकिन अभी तक एक भी फ्लिप फोन लॉन्च नहीं किया है. अब शाओमी सैमसंग और मोटोरोला जैसी कंपनी को टक्कर देने के लिए पहला फ्लिप फोन लॉन्च करने जा रही है. आइए हम आपको इस फोन के बारे में बताते हैं.


शाओमी का पहला फ्लिप फोन


गिज्मोचाइना ने अपनी एक रिपोर्ट में शाओमी के पहले फ्लिप फोन के बारे में जानकारी दी है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि जाने-माने टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन का दावा है कि चीन की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी इस साल में अपना पहला फ्लिप फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम Mix Flip होगा. 


टिप्स्टर के मुताबिक शाओमी के इस फ्लिप फोन में फोल्डेबल फोन से भी ज्यादा बड़ी बैटरी होगी. इसके अलावा इस फोन में टेलीफोटो लेंस  होने की बात कही जा रही है. हालांकि, डिजिटल चैट स्टेशन नाम के टिप्स्टर ने शाओमी के फ्लिप फोन के बारे में फिलहाल कोई और जानकारी नहीं दी है, लेकिन कुछ पुरानी रिपोर्ट के जरिए इस फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स का दावा किया गया है.


दमदार प्रोसेसर से लैस होने की उम्मीद


शाओमी फ्लिप फोन के बारे में आई पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन में कंपनी 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के सकती है. इसके अलावा इस  फोन में प्रोसेसर के लिए एक पॉवरफुल चिपसेट Snapdragon 8 Gen 3 का इस्तेमाल किया जा सकता है. आपको बता दें कि वीवो के अपकमिंग फोल्डेबल फोन Vivo X Fold 3 में भी इस चिपसेट के इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद की जा रही है. वीवो के इस फोल्डेबल फोन को 27 मार्च के दिन लॉन्च किया जाएगा.


बहरहाल, शाओमी के पहले फ्लिप फोन को इस साल के अंत में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, हमें उम्मीद है कि आने वाले कुछ महीनों में हमें शाओमी के इस फ्लिप फोन के बारे में कई नई जानकारियों का पता चलेगा.


यह भी पढ़ें:


iPhone 15 पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट, मात्र ₹11,881 की इंटरेस्ट फ्री EMI पर घर लाएं आईफोन