Ekagra Rohan Murthy: आज देश को उसका सबसे कम उम्र का अरबपति मिल गया. दरअसल हुआ यूं भारत के दिग्गज बिजनेसमैन और इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति ने अपने पोते एकाग्र मूर्ति के नाम 240 करोड रुपए के शेयर कर दिए. नारायण मूर्ति ने अपने पोते एकाग्र 15 लाख शेयर दिए है. जिससे वह देश का सबसे युवा अरबपति बन गया. करीब 4 महीने पहले नारायण मूर्ति के बेटे रोहन मूर्ति के घर बेटे का जन्म हुआ था. जिसका नाम एकाग्र रखा गया था. और अब नारायण मूर्ति के इस काम की वजह से उनका पोता भारत का सबसे युवा अरबपति बन गया. इस खबर को जानने काफी लोगों के मन में सवाल आ रहा है क्या होता है एकाग्र नाम का मतलब. तो चलिए जानते हैं. 


भारत का सबसे छोटा अरबपति 


नारायण मूर्ति  के बेटे रोहन मूर्ति और उनकी दूसरी वाइफ अपर्णा कृष्णन के बेटे एकाग्र रोहण मूर्ति को अब भारत का सबसे युवा अरबपति कहा जाएगा. दिसंबर 2023 में एकाग्र मूर्ति का जन्म हुआ था. और उसके ठीक 4 महीने बाद अब एकाग्र रोहण मूर्ति के दादा यानी देश के जाने-माने बिजनेसमैन नारायण मूर्ति ने उन्हें जन्म का तोहफा देते हुए करीब 15 लाख शेयर उनके नाम कर दिए हैं. जिससे अब एकाग्र रोहण मूर्ति 240 करोड़ की संपत्ति के मालिक हो गए हैं. और इसके साथ ही वह देश के सबसे युवा अरबपति बन चुके हैं. बता दें रोहण मूर्ति की पहली शादी साल 2011 में लक्ष्मी वेणु से हुई थी जिनसे उनका 2015 में डाइवोर्स हो गया था. अपर्णा कृष्णा उनकी दूसरी पत्नी है.  


क्या होता एकाग्र का मतलब? 


भारत के जाने-माने बिजनेसमैन और इन्फोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति के बेटे रोहण मूर्ति ने अपने बेटे का नाम एकाग्र रखा है. अपने आप में यूनिक सा लगता है. क्योंकि इस तरह के नाम बहुत कम देखने को मिलते हैं.  कई लोग यह नाम सुनने के बाद सोच में पड़ गए आखिर इसका मतलब क्या होता है. तो बता दें एकाग्र का मतलब होता है एक ओर स्थिर यानी जिसका ध्यान एक ही और लगा हुआ हो जैसे आपने अक्सर सुना होगा वह एकाग्र होकर पढ़ाई कर रहा है इसका मतलब कि वह उसका पूरा ध्यान सिर्फ पढ़ाई पर लगा हुआ है. कम शब्दों में समझाना चाहें तो कह सकते हैं कि जिसका ध्यान एक काम की ओर ही हो उसे एकाग्र कहते हैं. 


यह भी पढ़ें: कैसे लगते हैं ट्रेन के ब्रेक, जिनके ना लगने से मालगाड़ी से टकराई साबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन