Madness Machayenge: अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चा में बनी रहने वाली उर्फी जावेद को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में छाई हुई हैं. लेकिन इस बार वो अपने अंतरंगी कपड़ों की वजह से नहीं बल्कि किसी और वजह से खबरों में बनी हुई हैं. उर्फी जावेद ने मशहूर कॉमेडियन हर्ष गुजराल को लेकर अपना हाल ए दिल बयां किया है. 


इस मशहूर कॉमेडियन को दिल दे बैंठी उर्फी जावेद
हाल ही में उर्फी हुमा कुरैशी के कॉमेडी शो ‘मैडनेस मचाएंगे’ में बतौर गेस्ट नजर आई थीं. इस दौरान शो के सभी कॉमेडियन ने उर्फी को जमकर रोस्ट किया गया. वहीं उर्फी ने भी सभी का टांग खिचाई की. लेकिन इसी बीच उर्फ ने हर्ष गुजराल को लेकर कुछ ऐसी बातें कह दी, जो अब चर्चा का विषय बन चुका है. 


उर्फी ने सभी के सामने शो के होस्ट हर्ष के साथ जमकर फ्लर्टिंग की. दरअसल, जब होस्ट हर्ष गुजराल ने कहा कि 'मुझे दो हफ्ते पहले ही पता चला कि उर्फी मेरी पड़ोसन है, वो लखनऊ से हैं और मैं कानपुर से हूं. अगर पड़ोसन उर्फी जैसी हो तो मैं तो रोज उनके पास चीनी लेने जाऊ. लेकिन मैं उर्फी के घर चीनी मांगने जाता तो भी मुझे खाली हाथ लौटना पड़ता, क्योंकि जिस बर्तन में चीनी देनी चाहिए वो बर्तन तो ये पहनकर घूमती हैं. लेकिन जो भी है, मुझे उर्फी बहुत स्वीट लगतीं हैं.'


सभी के सामने कही अपने दिल की बात 
इसपर उर्फी ने कहा कि 'मैं सभी को बता दूं कि हर्ष ने नहीं बल्कि मैंने हर्ष को सबसे पहले कॉल किया था. मैंने इनका फोन नंबर अपने एक दोस्त से लिया था. मुझे ये बहुत पसंद है. ये बड़ा क्यूट लगा था.' वहीं उर्फी की इन बातों को सुन शो में मौजूद सभी लोग हर्ष को चिढ़ाने लगते हैं. ऐसे में हर्ष कहते हैं कि 'अरे भाई, मुझे कोरोना हो गया था और तब से मेरी टेस्ट बदल चुकी है.'


ये भी पढ़ें: कभी थी हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस, को-स्टार संग रहे अफेयर के चर्चे, फिर करियर के पीक पर छोड दी थी इंडस्ट्री, आज जी रही गुमनाम जिंदगी