नया पावरफुल फोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम यहां आपको एक ऐसे फोन के बारे में बता रहे हैं जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया था और इसपर अब अमेजन पर 20 फीसदी डिस्काउंट के अलावा भी कई ऑफर मिल रहे हैं. सबसे पहले इसके फीचर्स की बात करते हैं. 


शियोमी ने इस फोन के 3 वेरिएंट लॉन्च किए हैं. 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मैमोरी, 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल मैमोरी और 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल मैमोरी. शियोमी 11 टी प्रो में 6.67 इंच की फुल एचडी एमोलिड डिस्प्ले दी गई है.  फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का और तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है.


फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी 17 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है. फोन के साथ 120 वाट का चार्जर दिया गया है. 


Xiaomi 11T Pro 5G Hyperphone के 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 49999 रुपये, 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल मैमोरी  वाले वेरिएंट की कीमत 49999 रुपये 52999 रुपये और 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 54999 रुपये है. 


ऑफर की बात करें तो इस फोन के 8 जीबी रैम वाले वेरिएंट पर 10000 रुपये की छूट और 12 जीबी रैम वाले वेरिएंट पर 11,000 रुपये की छूट मिल रही है. इसके अलावा फोन को एचडीएफसी बैंक के कार्ड से खरीदने पर 4000 रुपये की छूट दी जा रही है. वहीं अगर आप इसे कोटक बैंक के कार्ड से खरीदते हैं तो इस पर 5000 रुपये की छूट दी जा रही है. 


यह भी पढ़ें: वनप्लस और रेडमी को टक्कर देने के लिए ASUS 8z स्मार्टफोन लॉन्च, इस तारीख को होने वाली पहली सेल में मिलेंगे शानदार ऑफर


यह भी पढ़ें: Mahashivratri WhatsApp Stickers: व्हाट्सऐप पर महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं भेजने के लिए ऐसे बनाएं स्टीकर, ये है पूरा प्रोसेस