स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी आसुस ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला वन प्लस और रेडमी के प्रीमियम स्मार्टफोन से है. सबसे पहले इसके फीचर्स की बात करते हैं. कंपनी ने इस फोन का केवल एक ही वेरिएंट लॉन्च किया है. इसमें 8 जीबी की रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है. 


डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 5.92 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है. वहीं कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है और दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का है. वहीं फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 


फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रेगन 888 चिपसेट दिया गया है. आसुस 8 जेड को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है. यह स्मार्टफोन डुअल नैनो सिम सपोर्ट और 5 जी कनेक्टिविटी के साथ आता है. फोन गूगल के एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन का कुल वजन 169 ग्राम है. फोन IP68 डस्ट एंड वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है. इसका मुकाबला Moto Edge 3 pro, OnePlus 9RT 5G, iQOO 9 5G, Xiaomi 11T Pro 5G Hyperphone आदि से होने वाला है.


कीमत और ऑफर्स
इसकी कीमत 42999 रुपये है. इसकी पहली सेल 7 मार्च को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर होगी. ऑफर्स की बात करें तो इसे स्लाइस वीजा क्रेडिट कार्ड, यश बैंक क्रेडिट कार्ड, आईडीएफसी क्रेडि कार्ड से खरीदने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट तुरंत दिया जा रहा है. वहीं इसके साथ गूगल नेस्ट मिनी खरीदते हैं तो यह आपको केवल 1999 रुपये में मिल जाएगा. इसके अलावा फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 5 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसे क्रेडिट कार्ड से 1470 रुपये महीने की EMI पर खरीद सकते हैं.


यह भी पढ़ें: गूगल प्ले पास भारत में लॉन्च, जानिए क्या है कीमत और क्या मिलेंगे फीचर्स


यह भी पढ़ें:  व्हाट्सऐप पर महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं भेजने के लिए ऐसे बनाएं स्टीकर, ये है पूरा प्रोसेस