Cheapest Recharge Plan: देश में मुख्य टेलीकॉम कंपनियों में Jio, Airtel, Vi और BSNL शामिल है. ये कंपनियां अपने यूजर्स को सस्ते प्लान्स ऑफर करते हैं जिनमें लोगों को कई बेनिफिट्स मिलते हैं. कुछ पैक्स में डेटा पर ज़ोर होता है तो कुछ प्लान वैलिडिटी के लिहाज़ से फायदेमंद होते हैं. वहीं, BSNL, जो सरकारी टेलीकॉम कंपनी है, ने भी प्राइवेट कंपनियों को टक्कर देने के लिए बजट-फ्रेंडली रिचार्ज ऑप्शन लॉन्च किए हैं. ऐसे में सवाल उठता है—इन सभी कंपनियों में से सबसे सस्ता प्लान किसका है.

Jio का सबसे किफायती रिचार्ज

जानकारी के लिए बता दें कि रिलायंस जियो ने 2025 के लिए जो सबसे सस्ता एक्टिव प्लान पेश किया है उसकी कीमत है 189 रुपये है. बता दें कि ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में यूज़र को अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS और 2GB डेटा मिलता है. महीने भर के लिए यह कंपनी का एक सस्ता प्लान माना जाता है.

Airtel का सस्ता रिचार्ज प्लान

Airtel की बबात करें तो एयरटेल का महीने भर का सस्ता प्लान 199 रुपये का है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं. डेटा की बात करें तो ये भी 2GB ही है. अगर आप SMS का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो Airtel का ये प्लान आपके लिए बेहतर हो सकता है क्योंकि यह जियो से बेहतर है.

Vi (Vodafone-Idea) का सस्ता प्लान

Vodafone-Idea पर नज़र डालें तो कंपनी का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 99 रुपये का है. इससे आपका सिम तो एक्टिव रहेगा लेकिन इस प्लान में ना के बराबर सुविधाएं भी मिलती हैं. यहां तक कि इसमें आउटगोइंग SMS की भी सुविधा नहीं दी जाती. अगर आप केवल सिम चालू रखने के मकसद से रिचार्ज कर रहे हैं तो यह प्लान आपके काम आ सकता है.

BSNL का सबसे सस्ता प्लान

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल की बात करें तो कंपनी का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 59 रुपये का आता है. इसमें 7 दिन की वैधता के साथ 1GB डेटा मिलता है. इसके अलावा BSNL का एक और प्लान 99 रुपये में भी आता है जो लंबी वैधता देता है लेकिन इसमें SMS और डेटा लिमिटेड रहता है. जिन लोगों को बस सिम चालू रखना है और इंटरनेट की ज़रूरत नहीं है उनके लिए ये बेहतरीन विकल्प है.

किसका प्लान सबसे सस्ता

अब आपको बता दें कि सिर्फ सिम एक्टिव रखना हो तो BSNL का 59 रुपये वाला प्लान सबसे सस्ता है. वहीं, अगर आपको बेसिक डेटा और कॉलिंग की जरूरत है तो आपके लिए Jio का 189 या Airtel का 199 रुपये वाला प्लान एक बेहतर विकल्प बन सकता है.

यह भी पढ़ें:

UPI Down: एक महीने में क्यों तीसरी बार ठप पड़े गूगलपे, फोनपे, पेटीएम?