Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से 5 छात्र झुलस गए थे. अब इस घटना का सीसीटीवी फूटेज सामने आया है जिसमें पेड़ के नीचे खड़े छात्रों पर बिजली गिरती हुई साफ दिखाई दे रही है. छात्र यूनिवर्सिटी में आयोजित महावीर जयंती के अवसर पर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. 

बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे. इस बीच अचानक बिजली गिरने से सभी छात्र जमीन पर गिर गए. एक छात्र उठकर भाग गया, बाकी पांच छात्र झुलस गए. बाद में उनके साथियों ने उन्हें यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. 

मुरादाबाद की तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में गुरुवार को महावीर जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. यूनिवर्सिटी के कैंपस के अंदर न्यू हॉस्टल वर्धमान भवन में बी टेक तृतीय वर्ष के छात्र संस्कार जैन निवासी मध्य प्रदेश के धामू सागर, सिद्धांत कुमार बीसीए फाइनल वर्ष निवासी मेरठ, मानव सिंह बीएससी नर्सिंग निवासी प्रयागराज, शिवेश सिंह बीए एलएलबी और ललितपुर निवासी बंटी राजा बीसीए तृतीय वर्ष करीब साढ़े आठ बजे एक अन्य साथी छात्र के साथ कार्यक्रम में जाने के लिए निकले थे. 

BJP विधायक ने अखिलेश यादव और अजय राय को दी नसीहत, 'तिवारी हाता' को बताया 'अपराध की यूनिवर्सिटी'

5 में से 2 की हालत गंभीररास्ते में आंधी और बारिश से बचने के लिए सभी एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए. तभी अचानक पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई. बिजली गिरने से छात्र बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े. कुछ देर में एक छात्र होश में आया और शोर मचाकर दूसरे छात्रों को बुलाया. इसके वहां से गुजर रहे अन्य छात्रों ने सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. 

पांचों छात्रों में से तीन की हालत सही होने पर उनको आईसीयू में से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. शिवेश और बंटी राजा की हालत गंभीर होने पर उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सभी छात्रों के परिजनों को घटना के तुरंत बाद सूचना दे दी थी जिस से उनके परिवार वाले यूनिवर्सिटी पहुँच गये थे. अब घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आ गया है.