Trending Video: जरा सोचिए, आप अपनी पत्नी के साथ छत पर बहस कर रहे हों, और अचानक बहस करते हुए आपकी पत्नी आपको छत से धक्का दे दे तो क्या कीजिएगा? हो सकता है आपको स्टार प्लस के बेहद पुराने सीरियल कसौटी जिंदगी की अपर्णा की याद आ जाए, जो अपने प्रेमी के साथ मिलकर अनुराग को खाई में कार समेत फेंक देती है. लेकिन घबराइए नहीं, मामला इतना भी संगीन नहीं है. जिस छत से पति गिरा वो कच्ची थी और शख्स नशे में था. वीडियो देख आपको हैरानी हो या न हो, हंसी जरूर आ जाएगी.

पत्नी ने पति को छत से मारा धक्का और खेल खत्म

पति पत्नी के झगड़े तो आपने बहुत देखे होंगे, लेकिन इस बार जो झगड़ा इंटरनेट पर वायरल है उसे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे. जी हां, जहां एक तरफ पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार और भरोसे की नींव होती है, वहीं इस वायरल वीडियो में नींव तो क्या, छत तक नहीं बची. एक गांव में हुई ‘देसी WWE’ टक्कर में शराबी पति को उसकी पत्नी ने ऐसी धुनाई की कि वो कच्चे मकान की छत से नीचे आ गिरा और वो भी पूरे छपरे, घांस और मिट्टी के साथ लिपटकर.

वीडियो देखकर लग रहा है जैसे कोई "देसी स्टंट शो" चल रहा हो. वीडियो में देखा जा सकता है कि पति-पत्नी झोपड़ी की छत पर बहस कर रहे हैं. पति पूरी तरह नशे में धुत और पत्नी पूरी तरह गुस्से में गर्म. बहस कब हाथापाई में बदली, किसी को पता नहीं. लेकिन अगले ही सेकंड में पत्नी ने एक जोरदार धक्का मारा और शराबी पति "धड़ाम" करके छत तोड़ता हुआ नीचे जा गिरा.

बॉलीवुड के विलेन की तरह छत तोड़ते हुए गिरा शराबी पति!

धूल का गुबार उठा, छपरे की घांस चारों तरफ बिखर गई और पति ऐसे गिरा जैसे कोई बॉलिवुड विलेन क्लाइमैक्स में उड़ता है. गनीमत ये रही कि पति को कोई बड़ी चोट नहीं आई, हां, थोड़ी बहुत देसी पपड़ी जरूर आई है लेकिन शराब पीने के बाद यह कुछ भी नहीं है. घर के बाहर खड़े किसी शख्स ने पति पत्नी के इस झगड़े का वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डाल दिया, लेकिन अब ये वीडियो इंटरनेट पर खूब तफरी का टॉपिक बना हुआ है और यूजर्स इस पर भर भरकर रिएक्शन दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: OYO रूम का दरवाजा रह गया खुला, मेट्रो स्टेशन से चिल्लाकर बोले लोग- ‘भाई गेट तो लगा ले...’ वायरल हुआ वीडियो

रिएक्शन हो रहे वायरल

वीडियो को @rareindianclips नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...पुष्पा और श्रीवल्ली असल जिंदगी में झगड़ते हुए. एक और यूजर ने लिखा...अरे देवा, ये तो बड़ी खतरनाक पसंदीदा औरत है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...छत पे जाकर पत्नी से बिल्कुल नहीं लड़ने का.

यह भी पढ़ें: गजब टोपीबाज बॉयफ्रेंड है... गर्लफ्रेंड को गिफ्ट भेजकर लिया ब्रेकअप का बदला, मजेदार है मामला