Apple: एप्पल ने चीन में मौजूद अपने एप्पल ऐप स्टोर से मेटा के दो बड़े ऐप्स को हटा दिया है. इन ऐप्स का नाम व्हाट्सऐप और थ्रेड्स है. मेटा के इन दोनों लोकप्रिय ऐप को एप्पल ने चीन के ऐप स्टोर से हटा दिया है. एप्पल का कहना है कि उसने ऐसा चीनी सरकार से मिले आदेश पर किया है.


चीन के आईफोन में नहीं चलेगा व्हाट्सऐप


चीन की सरकार ने एप्पल को आदेश दिया था कि वो अपने ऐप स्टोर से मेटा के इन दो ऐप्स व्हाट्सऐप और थ्रेड्स को हटा दें. चीन के इस आदेश के बाद भी एप्पल ने ऐसा कदम उठाया है. एप्पल ने शुक्रवार यानी आज ही व्हाट्सऐप और थ्रेड्स को चीनी ऐप स्टोर से हटाने की जानकार दी है.


रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन की सरकार ने अपने देश की सुरक्षा का हवाला देते हुए एप्पल को इन ऐप्स को रिमूव करने का आदेश दिया था. हालांकि, मेटा के अन्य तीन ऐप्स इंस्टाग्राम, फेसबुक और मैसेंजर चीन में अभी भी काम कर रहे हैं. इन तीनों ऐप्स के अलावा चीन में एलन मस्क की माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स और यूट्यूब भी काम कर रही है. 


चीन की साइबरस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ने लिया फैसला


रायटर्स की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल ने अपने बयान में इसके बारे में बताया कि, "चीन की साइबरस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ने ऐप स्टोर से व्हाट्सऐप और थ्रेड्स को रिमूव करने का आदेश दिया है." रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल ने अपने बयान में आगे कहा कि, हम जिस देश में काम करते हैं, हमें वहां के नियमों का पालन करना पड़ता है, फिर चाहे हम उनके नियमों से सहमत हो या नहीं हों."


मेटा की ओर से अभी तक इसके बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. उधर, चीन के सरकारी विभाग ने भी अभी तक इसके बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. अब देखना होगा कि मेटा चीनी सरकार से अपने ऐप को चीन के ऐप स्टोर में दोबारा से लिस्टेड कराने के लिए बातचीत और बदलाव करती है या नहीं.


यह भी पढ़ें:


Samsung Galaxy Z Flip 6 को किया गया स्पॉट, लॉन्च से पहले पता चली कुछ खास बातें