Arvind Kejriwal Diet Chart: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दाखिल की है. उन्होंने जेल में इंसुलिन देने के लिए याचिका दाखिल की है. अरविंद केजरीवाल ने इंसुलिन के लिए कोर्ट का दरवाजा ईडी के उन आरोपों के बाद खटखटाया है, जिसमें आम और मिठाइयां खाने के आरोप के लगाए गए हैं.


ईडी ने अदालत में दावा किया कि टाइप 2 मधुमेह (डायबिटीज) के मरीज होने के बावजूद केजरीवाल नियमित रूप से चीनी वाली चाय, आम, केला, मिठाई (1 या 2 टुकड़े), पूड़ी, आलू की सब्जी आदि जैसे खाद्य पदार्थों का सेवन कर रहे हैं. ईडी के आरोपों के बाद जमकर राजनीति हो रही है. वहीं आम आदमी पार्टी (आप) ने बड़ी साजिश बताया है.


ईडी का आरोप पूरी तरह से झूठ- आतिशी


आप नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने ईडी पर मुख्यमंत्री के भोजन के बारे में झूठ बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को बिगाड़ने के लिए अनुषांगिक संगठन ईडी के जरिये कोशिश कर रही है. आतिशी ने आरोप लगाया, “वे केजरीवाल को जेल में मिल रहे घर के भोजन को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. ईडी ने अदालत में झूठ बोला और कहा कि केजरीवाल मीठी चाय पी रहे हैं और मिठाई खा रहे हैं. यह पूरी तरह से झूठ है.”


मंत्री ने कहा कि केजरीवाल वैकल्पिक शुगर से बनी चीजें ले रहे हैं. आतिशी ने कहा कि ईडी ने अदालत को बताया कि केजरीवाल केले खा रहे हैं. उन्होंने कहा, “कोई डॉक्टर आपको बताएगा कि मधुमेह के रोगियों को केला या कोई टॉफी या चॉकलेट रखने के लिए कहा जाता है, क्योंकि रक्त में शुगर के स्तर में गिरावट जीवन के लिए खतरनाक हो सकती है. ईडी कह रही है कि वह आलू पूड़ी खा रहे हैं. ईडी को इतना झूठ बोलने के लिए थोड़ा तो भगवान से डरना चाहिए. उन्होंने (केजरीवाल ने) सिर्फ नवरात्र के पहले दिन पूड़ी खाई थी.”


आतिशी ने बीजेपी और ईडी पर और क्या आरोप लगाए?


आतिशी ने कहा कि हिंदू धर्म में नवरात्रि के पहले दिन प्रसाद के रूप में आलू-पूड़ी बनाई जाती है और सभी लोग इसे खाते हैं. मंत्री ने आरोप लगाया, “बीजेपी और ईडी ये झूठ बोलकर कोशिश कर रहे हैं कि केजरीवाल को मिल रहा घर का खाना रोका जाए.” उन्होंने कहा कि एक बार उन्हें मिल रहा घर का खाना रुक गया, तो उसके बाद उन्हें तिहाड़ जेल में कब और क्या खिलाया जा रहा है, किसी को पता नहीं चलेगा.


आतिशी ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ दिनों से केजरीवाल के रक्त में शुगर का स्तर 300 एमजी/डीएल से ज्यादा है, लेकिन तिहाड़ जेल के अधिकारी इंसुलिन लेने की अनुमति नहीं दे रहे हैं. ‘आप’ नेता ने आरोप लगाया कि यह केजरीवाल को मिल रहे घर के भोजन को रोककर उनकी जान लेने की कोशिश है.


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 Phase 1: पहले चरण की वोटिंग के बीच आतिशी की लोगों से अपील, 'इस बार...'