Ajay Mishra Teni Net Worth: लोकसभा चुनाव के पहेल चरण का मतदान हो गया. वहीं अब अन्य चरणों के चुनाव प्रचार प्रसार में राजनीतिक पार्टियां लगी हुई है. वहीं लखीमपुर खेरी लोकसभा सीट पर चौथे चरण में मतदान होने है. गुरुवार को बीजेपी सांसद अजय मिश्रा टेनी ने यहां से नामांकन दाखिल किया था. टेनी ने पर्चा दाखिल करने से पहले चल-अचल संपत्ति की घोषणा की थी. टेनी ने जो अपने संपत्ति का ब्यौरा दिया था. उसमें टेनी की संपत्ति 2.78 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है. जबकि उनके पत्नी के पास 1.87 करोड़ की चल-अचल की संपत्ति है. 


सांसद अजय मिश्रा टेनी के ऊपर अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं है. सांसद टेनी ने 1980 में कानपुर के क्राईस्टचर्च कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई की है. उसके बाद एलएलबी डीएवी कॉलेज कानपुर से किया है. टेनी ने नामांकन के पहले दिन ही खीरी लोकसभा सीट से पर्चा दाखिल किया. पहले दिन ही यहां से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश सिंह भदौरिया ने भी नामांकन भरा है. टेनी ने भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील सिंह, लखीमपुर के विधायक योगेश वर्मा और संजय कुमार के साथ जिला कलक्ट्रेट कार्यालय जाकर नामांकन पत्र भरा.अजय मिश्रा टैनी ने यहां से दो बार जीत हासिल कर चुके है. अगर टैनी इस बार यहां से चुनाव जीतते है तो उनकी हैट्रिक हो जाएगी. 


कितनी है अजय मिश्रा की चल संपत्ति?
अजय टैनी के हलफनामें के मुताबिक इनके पास 3,01,200 रुपये कैश है, जबकि उनकी पत्नी के पास 82,758 रुपये कैश है. टैनी के पास 400 ग्राम सोना है. जिसकी कीमत 1,76,0000 है. उनकी पत्नी के पास 480 ग्राम सोना और चांदी 700 ग्राम है. जिसकी कुल कीमत 1468000 है. अगर सभी चल संपत्ति की बात करे तो टैनी के पास 1,87,04,058 है. जबकि इनकी पत्नी की संपत्ति 3681722 है. 


कितनी है बीजेपी नेता की अचल संपत्ति?
टैनी के पास करोड़ो रुपये की अचल संपत्ति है. टैनी के पास करीब 1,05,88,600 करोड़ रूपये की कृषि भूमि है. वहीं इनकी पत्नी के पास 1,07,02,480 करोड़ के मूल्य की कृषि भूमि है. इनके गैर कृषि भूमि की बात करे तो टैनी के पास 2,73,48,300 करोड़ और उनके पत्नी के पास 1,28,37,980 करोड़ मूल्य की भूमि है. 


ये भी पढ़ें:  स्कूल में फेशियल करवा रही थी प्रिंसिपल, वीडियो बनाने वाली टीचर को दांतों से काटा