Facebook के मालिकाना हक वाले इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp भले ही अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर विवादों में रहा हो, लेकिन इसमें कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो आपके अकाउंट को सेफ बनाते हैं. हम आपको WhatsApp की कुछ ऐसी सेटिंग्स बता रहे हैं जिनके जरिए आपका व्हाट्सेप अकाउंट बिल्कुल सेफ रहेगा. आइए जानते हैं इन सेटिंग्स के बारे में. 

Two-step verificationWhatsApp के टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर के अपने अकाउंट में इनेबल करके यूजर्स अपने व्हाट्सऐप डाटा की सिक्योरिटी को और ज्यादा मजबूत कर सकते हैं. इस फीचर के एक्टिवेट होने के बाद फोन रीसेट या सिम बदले जाने पर आपको अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को लॉग-इन करने के लिए 6 डिजिट के पासकोड की जरूरत होगी.

WhatsApp Groupव्हाट्सऐप की प्राइवेसी सेटिंग्स यूजर्स को ये चुनने का ऑप्शन देती है कि उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप में कौन ऐड कर सकता है. ऐप में तीन ऑप्शन दिए गए हैं, जो या तो किसी को ग्रुप में ऐड करने के लिए अलाउ करते हैं या सेव्ड कॉन्टैक्ट लिस्ट और पर्टिकुलर कॉन्टैक्ट लिस्ट के लिए अलाउ करते हैं.

Status WhatsApp यूजर्स सलेक्ट कर सकते हैं कि कौन से कॉन्टैक्ट उनके व्हाट्सएप स्टेटस को देख सकते हैं. स्टेटस प्राइवेसी फीचर को एप के सेटिंग सेक्शन से एक्सेस किया जा सकता है और यहां यूजर्स अपने स्टेटस को किसी खास कॉन्टैक्ट लिस्ट में दिखाने के लिए चुन सकते हैं या केवल सेव किए कॉन्टैक्ट्स तक ही सीमित कर सकते हैं.

Last Seenलास्ट सीन प्राइवेसी सेटिंग यूजर्स को दूसरों से अपना ऑनलाइन आने का लास्ट सीन हाइड करने की इजाजत देता है. सेटिंग्स के तहत, वे अपने लास्ट सीन को पूरी तरह से छुपा सकते हैं या इसे माई कॉन्टैक्ट पर सेट कर सकते हैं.

Profile Photo दूसरे ऑप्शंस की तरह व्हाट्सएप यूजर्स को इसे भी पूरी तरह से छिपाने या फिर सिर्फ माई कॉन्टैक्ट तक सीमित करने का ऑप्शन मिलता है.

Aboutअबाउट सेक्शन के तहत तीन ऑप्शन हैं. यूजर्स या तो इसे सभी को दिखाने के लिए चुन सकते हैं, इसे पूरी तरह से छिपा सकते हैं या इसे केवल माई कॉन्टैक्ट तक लिमिटेड कर सकते हैं.

Fingerprint Lock एंड्रॉइड पर व्हाट्सएप उपयोगकर्ता फिंगरप्रिंट लॉक सेट कर सकते हैं, जबकि नए आईफोन यूजर्स के पास iPhone के फिजिकल स्क्रीन बटन के मामले में फेस आईडी या टच आईडी का उपयोग करने का ऑप्शन मिलता है.

ये भी पढ़ें

Tips: WhatsApp धीरे कर रहा है काम तो आज ही करें क्लीन, ये है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

WhatsApp में मैसेज को टाइप करने की नहीं पड़ेगी जरूरत, आसानी से दूसरी भाषा में होगा ट्रांसलेट