Facebook के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp दो बेहद खास फीचर्स पर काम कर रहा है. इनमें से एक फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर सपोर्ट करेगा. Voice Message Transcription फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. साथ ही व्हाट्सऐप क्लाउड बैकअप के लिए यूजर्स को एंड-टू-एंड- एन्क्रिप्शन सपोर्ट भी देगा. जानते हैं इनके बारे.
एड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का मिलेगा सपोर्टWhatsApp की अपडेट्स पर नजर रखने वाले WABetaInfo की रीसेंट पोस्ट की मानें तो क्लाउड बैकअप के लिए एड-टू-एंड एन्क्रिप्शन सपोर्ट सभी यूजर्स के लिए होगा. Voice Message Transcription फीचर सिर्फ iOS यूजर्स के लिए ही होगा. हालांकि बाद में इसे एंड्रॉयड यूजर्स कि लिए भी कंपनी लेकर आ सकती है.
डेटा रहेगा सेवWhatsApp इस फीचर के लॉन्च से पहले ही यूजर के मन में उठने वाले सवालों का जवाब दे दिया है. कंपनी ने कहा कि यूजर्स के वॉइस डेटा को पेरेंट कंपनी फेसबुक के साथ शेयर नहीं किया जाएगा. इन्हें Apple ट्रांसक्रिप्ट करेगा. WABetaInfo की मानें तो जब किसी मैसेज को पहली बार ट्रांसक्रिप्ट किया जाएगा, तो ट्रांसक्रिप्शन व्हाट्सऐप डेटाबेस में लोकल लेवल पर सेव हो जाएगा. ऐसे में इसे दोबारा ट्रांसक्रिप्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. हालांकि इसके लिए यूजर को परमिशन देनी होगी.
ये भी पढ़ें
WhatsApp Tips: आपकी व्हाट्सऐप चैट पर तो नहीं है किसी तीसरे शख्स की नजर, इस आसान ट्रिक से लगाएं पता