UPI Payment In India: क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आप Google Pay, Paytm, PhonePe, या किसी अन्य UPI भुगतान सेवा का उपयोग करके ऑनलाइन पैसे भेजने के बीच में हैं, और आपका इंटरनेट कनेक्शन किसी कारण से काम करना बंद कर देता है? यदि हां, तो एक यूएसएसडी (अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा) आधारित मोबाइल बैंकिंग सेवा, वास्तव में आपके लिए मददगार हो सकती है. यह आपको अनुरोध करने और पैसे भेजने, UPI पिन बदलने और यहां तक ​​कि बिना इंटरनेट कनेक्शन के अकाउंट बैलेंस चेक करने देता है.


*99# सर्विस पूरे देश में सभी के लिए बैंकिंग सर्विस प्रदान करती है. यह 83 बैंकों और 4 मोबाइल ऑपरेटर द्वारा पेश किया जाता है और इसे हिंदी और अंग्रेजी सहित 13 अलग अलग भाषाओं में एक्सेस किया जा सकता है. यहां बताया गया है कि आप इसे कैसे सेटअप कर सकते हैं और ऑफलाइन UPI ​​भुगतान कर सकते हैं. बिना इंटरनेट यूपीआई पेमेंट के लिए पहले ये जरूरी है कि आपका नंबर UPI के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए और वही नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ होना चाहिए. उसी नंबर से आप *99# सर्विस का यूज कर सकते हैं.



  • कैसे करें *99# के यूज से UPI पेमेंट्स

  • स्मार्टफोन पर डायल बटन खोलें और टाइप करें *99#, इसके बाद कॉल का बटन टच करना होगा.

  • पॉपअप मेन्यू में आपको मैसेज आएगा जिसमें 7 नए ऑप्शन आएंगे और 1 नंबर पर टैप करके सेंड मनी का ऑप्शन आ जाएगा. इस पर टैप करें.

  • जिस व्यक्ति को पेमेंट करना है, उसका नंबर टाइप करें और सेंड मनी का ऑप्शन सिलेक्ट करें.

  • UPI अकाउंट से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें और सेंड मनी पर टैप करें. 

  • जितना पैसा आप भेजना चाहते हैं उसे न्यूमेरिक में लिखें और फिर सेंड मनी कर दें और यूपीआई पिन डाल दें.

  • पॉपअप में पेमेंट का कारण लिखना होगा कि आप पेमेंट क्यूं कर रहे हैं तो उसे लिख दें जैसे रेंट, लोन या शॉपिंग बिल आदि.

  • आपको बता दें कि यह सर्विस फ्री नहीं है एक बार इसे इस्तेमाल करने के लिए 50 पैसे का चार्ज देना होता है.  सबसे खास बात कि अभी इस सर्विस के माध्यम से केवल 5000 रुपये तक ही भेजे जा सकते हैं.


यह भी पढ़ें:  Vivo Y15c: वीवो ने भारत में लॉन्च किया सस्ता वाला स्मार्टफोन, कम कीमत में मिल सकते हैं ये शानदार फीचर्स


यह भी पढ़ें: VI Prepaid Recharge: एयरटेल और जियो को टक्कर देने के लिए वीआई ने लॉन्च किए 5 नए प्लान, कीमत 29 रुपये से शुरू