Tweet Edit feature: ट्विटर 21 सितंबर से ट्वीट एडिट फीचर को रोल आउट करने जा रहा है. ये सुविधा सबसे पहले उन ब्लू सब्सक्राइबर्स (Blue Subscribers) के लिए उपलब्ध होगी जो हर माह $4.99 का पेमेंट करते हैं. ट्वीट एडिट सुविधा (Tweet Edit Feature) यूजर्स को अपने ट्वीट के पब्लिश होने के बाद उसको एडिट करने की सुविधा देती है. एडिट किए गए ट्वीट्स पर एक आइकन, टाइमस्टैम्प और लेबल दिखेगा, जिससे ये पता लग जाएगा कि इस मूल ट्वीट को एडिट किया गया है. 


ट्विटर के एक अधिकारी केसी न्यूटन ने बताया कि लेबल पर टैप करने से दर्शक ट्वीट के एडिट हिस्ट्री में पहुंच जाएंगे, जिससे पता लग जाएगा कि ट्वीट को पहले कितने बार एडिट किया गया है. उन्होंने कहा कि इस सुविधा को अगले सप्ताह से जनता के लिए शुरू किए जाने की संभावना है. उन्होंने एक ट्वीट पोस्ट करके कहा कि ट्विटर इस सुविधा को बुधवार 21 सितंबर 2022 से शुरू करने की योजना बना रहा है.


पिछले काफी समय से ट्विटर यूजर्स की मांग थी कि टाइपो और ग्रामर की गलतियों को ठीक करने के लिए ट्विटर यूजर्स को एडिट बटन उपलब्ध कराएं. इस महीने की शुरुआत में, ट्विटर ने पब्लिक के लिए ट्विट एडिट फीचर को रोल आउट करने से पहले, पहले अपनी इंटरनल टीम के साथ एडिट ट्वीट फीचर को टेस्ट किया था. ट्विटर ने कहा, इस फीचर से टाइपो एरर को ठीक करने, छूटे हुए टैग जोड़ने जैसे काम किए जा सकेंगे.


सबसे पहले न्यूजीलैंड में शुरू होगा ट्वीट एडिट फीचर


Twitter ने कहा कि वह जानबूझकर इस सुविधा को सबसे पहले एक छोटे ग्रुप को उपलब्ध करा रहा है, ताकि यह पता चल सके कि लोग इस सुविधा का दुरुपयोग कैसे कर सकते हैं. इस टेस्टिंग पीरियड में सिर्फ न्यूजीलैंड़ के ब्लू सब्सक्राइवर्स के लिए इस सुविधा को शुरू किया जाएगा. इसके बाद शुरूआती टेस्टों से सबक लेकर इस सर्विस को दुनिया भर में रोल आउट कर सकती है.


ये भी पढ़ें-


SBI WhatsApp service: एसबीआई वॉट्सऐप सर्विस के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन, काम आएंगी ये सुविधाएं


GoPro Hero 11 Black: शानदार फीचर्स से लैस है गोप्रो हीरो 11 ब्लैक,  देखें फुल फीचर्स