Top Equity Funds in Terms of SIP Return: आज के समय में हर व्यक्ति अपने पैसे को डबल बनाने के बारे में सोचता है. सभी निवेशकों की पहली पसंद है कि उनके पैसे का सही जगह इन्वेस्ट हो और सालाना रिटर्न भी उन्हें अच्छा मिले. लोग आमतौर पर कैपिटल मार्केट (Capital Market) में बेहतर रिटर्न के लिए पैसे लगाते हैं. रिस्‍क न लेने वाले निवेशकों का फोकस स्‍माल सेविंग्‍स (Small Savings) पर होता है. अगर आप रिस्‍क ले सकते है तो इक्विटी में आप पैसा लगाकर अच्छा रिटर्न ले सकते है. 


अगर आप कुछ रिस्‍क लेने के लिए तैयार हैं तभी इक्विटी (Equity) में पैसे लगाए. इक्विटी में आपको निवेश की सही पहचान है तो आप जल्द ही अमीर बन सकते है. म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश सीधे इक्विटी की तुलना में सेफ है. बाजार में ऐसी कई इक्विटी स्‍कीम हैं जिन्‍होंने धमाकेदार रिटर्न दिया है.


ऐसे समझे क्या है SIP
एक्‍सपर्ट म्‍यूचुअल फंड में सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (Systematic Investment Plan- SIP) के जरिए निवेश की सलाह देते हैं. यहां आपको हर महीने एक तय रकम निवेश करने का विकल्‍प मिलता है. आप समय समय पर एसआईपी टॉप अप भी करा सकते हैं. इसमें निवेश की रकम बढ़ाने का विकल्‍प है. एसआईपी का फायदा लंबी अवधि के निवेश में है, जहां कंपाउंडिंग का पूरा लाभ मिलता है. इस खबर में हम आपको ऐसी 5 स्‍कीम के बारे में बताने जा रहे है, जहां 5000 रुपये मंथली निवेश की वैल्‍यू 20 साल में 1 करोड़ से ज्‍यादा हो गई.


DSP Flexi Cap Fund



  • 20 साल का रिटर्न: 22.12% CAGR- Compound Annual Growth Rate

  • 5000 रु की मंथली SIP की वैल्‍यू: 1.22 करोड़ रु

  • कुल एसेट्स: 7990 करोड़ (31 aug, 2022)

  • कम से कम निवेश: 500 रु

  • कम से कम SIP: 500 रु

  • एक्‍सपेंस रेश्‍यो: 1.92% (31-Jul-2022)


HDFC Flexi Cap Fund



  • 20 साल का रिटर्न: 22% CAGR- Compound Annual Growth Rate

  • 5000 रु की मंथली SIP की वैल्‍यू: 1.20 करोड़ रु

  • कुल एसेट्स: 30473 करोड़ (31 aug, 2022)

  • कम से कम निवेश: 100 रु

  • कम से कम SIP: 100 रु

  • एक्‍सपेंस रेश्‍यो: 1.77% (31-Jul-2022)


Nippon India Growth Fund



  • 20 साल का रिटर्न: 24.45% CAGR- Compound Annual Growth Rate

  • 5000 रु की मंथली SIP की वैल्‍यू: 1.60 करोड़ रु

  • कुल एसेट्स: 13,225 करोड़ (31 Aug, 2022)

  • कम से कम निवेश: 100 रु

  • कम से कम SIP: 100 रुएक्‍सपेंस रेश्‍यो: 1.87% (31-Jul-2022)


Sundaram Mid Cap Fund



  • 20 साल का रिटर्न: 24.25% CAGR- Compound Annual Growth Rate

  • 5000 रु की मंथली SIP की वैल्‍यू: 1.60 करोड़ रु

  • कुल एसेट्स: 7515 करोड़ (31 aug, 2022)

  • कम से कम निवेश: 100 रु

  • कम से कम SIP: 100 रु

  • एक्‍सपेंस रेश्‍यो: 1.85% (31-Jul-2022)


Franklin India Prima Fund



  • 20 साल का रिटर्न: 22.40% CAGR- Compound Annual Growth Rate

  • 5000 रु की मंथली SIP की वैल्‍यू: 1.27 करोड़ रु

  • कुल एसेट्स: 7582 करोड़ (31 aug, 2022)

  • कम से कम निवेश: 5000 रु

  • कम से कम SIP: 500 रु

  • एक्‍सपेंस रेश्‍यो: 1.88% (31-Jul-2022)


ये भी पढ़ें-


Richest Indian List: जानिए, अडानी-अंबानी समेत इन अरबपतियों के संपत्ति में कितना हुआ इजाफा!


Tata Tiago EV: देश की पहली सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, टाटा टियागो EV में क्या है खास बात