Demon BlackHole : वैज्ञानिकों को एक ऐसे ब्‍लैक होल के बारे में पता चला है, जिसका आकार हर सेकंड हमारी पृथ्‍वी के आकार जितना बढ़ता जा रहा है. यह काफी भयावह है, क्‍योंकि कोई भी ब्‍लैक होल इतनी तेजी से नहीं बढ़ता है. जानकारी के मुताबिक, इस विशालकाय ब्लैक होल का द्रव्यमान हमारे सूर्य के द्रव्यमान का 3 अरब गुना है. इतिहास बताता है कि इस आकार के दूसरे ब्‍लैक होल अरबों साल पहले बढ़ना बंद हो गए थे, लेकिन यह अब भी विस्‍तार कर रहा है. यह ब्‍लैक होल हमारी गैलेक्‍सी के हार्ट में मौजूद सैगिटेरियस ए (Sagittarius A) ब्‍लैक होल से भी लगभग 500 गुना बड़ा है. यह ब्लैकहोल इतनी ताकत रखता है कि पूरी आकाशगंगा को किसी दानव की तरह निगल सकता है.


रिसर्चर्स का मानना है कि यह ब्लैक होल पिछले 9 अरब साल में सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्लैक होल है. ऐसे में सवाल पैदा होता है कि इसके अब तक विस्‍तार करने की क्‍या वजह हो सकती है? इस बारे में ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी (ANU) में रिसर्च स्कूल ऑफ एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स के प्रमुख रिसर्चर क्रिस्टोफर ओन्केन ने कहा है कि संभवत: दो बड़ी आकाशगंगाओं के एक-दूसरे से टकराने की वजह से ऐसा हुआ है. इस टक्‍कर ने ब्‍लैक होल को विकसित करने के लिए बहुत सारी ऊर्जा का उत्‍सर्जन किया होगा.


इस ब्लैकहोल की खोज ऑस्‍ट्रेलिया में साइडिंग स्प्रिंग ऑब्‍जर्वेट्री में आयोजित हुए एक स्‍काई सर्वे में की गई है.हालांकि साइंटिस्‍टों ने इस खोज को भूसे के ढेर में सुई के बराबर बताया है.खगोलविद पिछले 50 साल से इस तरह के वस्तुओं की तलाश कर रहे हैं, लेकिन इस आश्चर्यजनक ब्‍लैक होल पर किसी का ध्‍यान नहीं गया.इस खोज से जुड़ा रिसर्च पेपर ऑस्ट्रेलिया की एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी के जर्नल में पेश किया गया है.अभी इसका रिव्‍यू नहीं हुआ है, लेकिन प्रीप्रिंट वर्जन thearXiv डेटाबेस के जरिए उपलब्‍ध कराया गया है.


WhatsApp Update: व्हाट्सएप लाया ऐसा अपडेट जिसका सभी को था इंतजार, अब आप चुनिंदा लोगों से छिपा सकेंगे प्रोफाइल फोटो और लास्ट सीन