Agneepath Scheme: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है. आलम यह है कि मोदी सरकार की इस स्कीम के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने कई ट्रेन और बसों को आग के हवाले कर दिया है. ऐसे में फिल्मी जगत की हस्तियां भी इस मामले पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हट रही हैं. अब इस कड़ी में हिंदी फिल्म अदाकारा रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने उपद्रवियों के खिलाफ तंज कसा, जिस पर एक मशहूर लेखक ने रवीना को लपेटे में ले लिया है. 

रवीना टंडन ने कही बड़ी बात

दरअसल रवीना टंडन ने हाल ही में अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे विद्रोह को मद्देनजर रखते हुए एक टीवी चैनल के वीडियो को शेयर करते हुए तंज कसा है. जिसके आधार पर रवीना ने कहा है कि विरोध कर रहे 23 वर्षीय अभ्यर्थी. रवीना के इस कमेंट पर मशहूर लेखक अशोक कुमार पांडेय ने अपना प्रतिक्रिया तुरंत व्यक्त की है. अशोक कुमार ने रवीना को आड़े हाथों लेते हुए लिखा है कि कभी एक फिल्म कलाकार की जगह आम जिंदगी बिता के देखो. संघर्ष और बेरोजगारी व्यक्ति को समय से पहले ही बूढ़ा कर देती है. इसके अलावा उनके पास मेकअप करके 60 में 16 दिखने की सुविधा भी तो नहीं हैं.

फैन्स ने रवीना टंडन की आलोचना की

लेखक अशोक कुमार पांडेय (Ashok kumar pandey) के अलावा सोशल मीडिया पर फैन्स भी रवीना टंडन की काफी आलोचना कर रहे हैं. जिसमें एक ट्विटर यूजर्स ने लिखा है कि 'रवीना जी आप अपने बच्चों को 4 साल की सेना भर्ती के लिए क्यों नहीं भेज देती हो'. दूसरे यूजर ने कहा है कि 'कोई एक बार इन मैडम से पूछ लीजिए की अगले चुनाव में उन्हें कहां से राजनीति की टिकट हासिल करनी है'. 

Neetu Kapoor On Ranbir: आलिया भट्ट से शादी के बाद बदल गए हैं रणबीर कपूर, नीतू कपूर ने बेटे को लेकर किया खुलासा

Kiara-Sidharth Video : इधर अर्जुन कपूर स्पीच दे रहे थे, उधर सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी कहीं और ही बिज़ी थे...देखें वीडियो