Samsung Galaxy S10 Plus: नए साल में नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको एक शानदार ऑफर के बारे में बता रहे हैं सैमसंग के स्मार्टफोन (Samsung Smartphone) की कीतम में 50000 रुपये की कटौती कर दी गई है. इसके अलावा इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर, इंस्टेंट डिस्काउंट आदि भी दिए जा रहे हैं. तो चलिए सबसे पहले फोन के फीचर्स के बारे में जानते हैं.


Samsung Galaxy  S10 Plus के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.4 इंच की डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. जिसका रिजॉल्यूशन  3040 x 1440 पिक्सल का है. फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का, एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का और एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का दिया गया है. इसके अलावा इसके फ्रंट में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें एक कैमरा 10 मेगापिक्सल का और एक कैमरा 8 मेगापिक्सल का है.


रैम और कनेक्टिविटी 


कनेक्टिविटी की बात करें तो यह फोन गूगल के एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन में  Exynos 9820 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन 2G, 3G, 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है. यह डुअल सिम फोन है और नेनो सिम सपोर्ट करता है. फोन में 1TB मतलब 1024GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है. फोन की स्पीड अच्छी रहे इसके लिए इसमें 12GB की रैम दी गई है. 


यह भी पढ़ें: Smartphone Offer: सैमसंग के इस फोन की कीमत में 35000 रुपये की कटौती, EMI और एक्सचेंज ऑफर भी


फोन को पावर देने के लिए इसमें 4100mAH की बैटरी दी गई है. फोन के साथ ईयर फोन भी दिया जा रहा है. इसके अलावा इसमें वाई फाई, ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी फीचर भी हैं. फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. फोन का कुल वजन 175 ग्राम है. 


यह भी पढ़ें: Flipkart Sale: फ्लिपकार्ट की सेल में Realme मोटोरोला Redmi वीवो Oppo के स्मार्टफोन पर मिल रहा डिस्काउंट, साथ में ये ऑफर भी


कीमत और ऑफर


इस फोन की कीमत 129000 रुपये है. जिसे 50000 रुपये सस्ते में दिया जा रहा है. मतलब अब इस फोन को केवल 78,999 रुपये में दिया जा रहा है. इस फोन पर 14900 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. इस फोन को क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. इसके अलावा इसे क्रेडिट कार्ड से 3000 रुपये महीने की EMI पर भी खरीदने का ऑफर है. इस फोन को अमेजन से खरीदा जा सकता है.


यह भी पढ़ें: Airtel Jio Vi: रोजाना 1.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के ये हैं प्लान, जानिए आपके लिए कौनसा है फिट