Man Jump From Building: जयपुर में अपनी प्रेमिका के पति द्वारा पकड़े जाने के डर से एक 29 वर्षीय शख्स ने बिल्डिंग की पांचवी मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक शख्स एक विवाहित महिला के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रहता था. पुलिस ने बताया कि मृत युवक उत्तर प्रदेश को रहने वाला था और यहां पर प्रतापनगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत किराए के फ्लैट में एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी के साथ रहता था. बता दें कि महिला नैनीताल से इस शख्स के साथ दो साल पहले भागकर यहां आई थी और रह रही थी. पुलिस के मुताबिक महिला का पति उसकी तलाश कर रहा था और उसे अपनी पत्नी के जयपुर में होने के बारे में पता चल चुका था.


महिला ले गई थी अस्पताल


प्रताप नगर पुलिस स्टेशन के SHO बालवीर सिंह ने बताया कि कि बीते रविवार को महिला का पति उसके घर गया जहां दोनों रह रहे थे. घर पर महिला के पति को देखकर शख्स घबरा गया और उसे तुरंत बालकनी से नीचे छलांग लगा दी. घटना के बाद महिला उसे लेकर SMS सरकारी अस्पताल ले गई जहां पर सोमवार की रात उसकी मौत हो गई. SHO ने बताया कि NRI सर्कल चौक पर हाल ही में वे दोनों शिफ्ट हुए थे. पहले दोनों किसी अन्य जगह पर रहते थे. फिलहाल महिला और उसके पति की पुलिस तलाश कर रही है. साथ ही शख्स की बॉडी पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दी गई है.


यह भी पढ़ें-


Jodhpur News : ठगों का बढ़ा बोलबाला, भोली-भाली महिलाओं को ऐसे बना रहे हैं शिकार


Udaipur Fire: उदयुपर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग हुई बेकाबू, हादसे में पोल्ट्री फार्म की 5000 मुर्गियां और चूजे खाक