टीचिंग के पदों पर नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए आईआईएम लखनऊ अच्छा अवसर लेकर आया है. यहां के विभिन्न विभागों में टीचिंग के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती की जाएगी. इस बारे में जारी नोटिस में साफ कहा गया है कि इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए स्पेशल ड्राइव चलाई जा रही है. इस ड्राइव के माध्यम से संस्थान के विभिन्न विभागों में कैंडिडेट्स की नियुक्ति की होगी.
ऑनलाइन करें आवेदन –
आईआईएम लखनऊ के इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इसके लिए आपको इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – iiml.ac.in
यहां आप इन पदों से संबंधित जानकारियां भी विस्तार में पा सकते हैं और आवेदन से लेकर अंतिम तारीख तक सभी डिटेल्स भी देख सकते हैं. नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
इन विभागों में होगी भर्ती –
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कम्युनिकेशन, मार्केटिंग एचआरएम, ऑपरेशन मैनेजमेंट, एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट, बिजनेस एनवायरमेंट, डिसीजन साइंसेज, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एंड सिस्टम, फाइनेंस एंड अकाउंटिंग, बिजनेस सस्टेनेबिलिटी, स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट और लीगल मैनेजमेंट जैसे विभागों में कैंडिडेट्स की नियुक्ति की जाएगी.
अंतिम तारीख –
ये भी जान लें कि आईआईएम लखनऊ के फैकल्टी पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 जनवरी 2022 है. इस तारीख के पहले ही एप्लीकेशन भर दें. इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार भिन्न है जिसके बारे में डिटेल में जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर पायी जा सकती है.
अगर इन पदों के लिए आपका सेलेक्शन होता है तो आप पद के अनुसार महीने के 60,000 रुपए से लेकर 1,60,000 रुपए तक सैलरी पा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: