देश में 5जी नेटवर्क (5g network) उपलब्ध कराने में रिलायंस जियो (Reliance Jio) की सबसे बड़ी भूमिका सामने आई है. एक लेटेस्ट आंकड़ों में पाया गया है कि देशभर में जितने भी 5जी बीटीएस टावर (5G BTS tower)लगे हैं, उनमें 81 प्रतिशत हिस्सेदारी अकेले जियो की है. इस बारे में बुधवार को संसद में उठे एक सवाल के जवाब में संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान ने जानकारी दी. मंत्री के मुताबिक, देशभर में जियो के 2,28,689 बीटीएस टावर्स लगे हैं, जबकि उसकी कॉम्पिटीटर कंपनी एयरटेल (airtel) के सिर्फ 52,223 टावर्स लगे हैं.



एयरटेल है काफी पीछे


खबर के मुताबिक, देश में 7 जुलाई 2023 तक 5जी के कुल 2,81,948 बीटीएस (बेस ट्रांसीवर स्टेशन) टावर लगाए गए हैं. सरकार के इन आकंड़ों पर गौर करें तो ऐसा मालूम पड़ता है कि एयरटेल (airtel) 5जी नेटवर्क के मामले में काफी पिछड़ती नजर आ रही है. आपको बता दें, संसद में 5जी बीटीएस टावर के जिलेवार आंकड़े पेश किए गए हैं.


दिल्ली और मुंबई में टावर्स की स्थिति


देश के दो बड़े महानगरों दिल्ली और मुंबई की बात की जाए तो दिल्ली में रिलायंस जियो (Reliance Jio) 8,204 बीटीएस टावर्स लगा चुका है, जबकि एयरटेल के सिर्फ 2310 बीटीएस टावर (5G BTS tower) लगे हुए हैं. इसी तरह, मुंबई में रिलायंस जियो ने 3953 टावर लगाए हैं तो वहीं एयरटेल ने सिर्फ 1214 टावर ही लगाए हैं. दिल्ली में अब तक कुल 10,532 5जी बीटीएस टावर्स लगे हैं तो मुंबई में 5167 टावर्स लगे हैं.


खुद की 4जी और 5जी टेक्नोलॉजी

खबर में कहा गया है कि संचार मंत्री ने आगे बताया कि भारत ने खुद की 4जी और 5जी टेक्नोलॉजी डेवलप कर ली है और भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल में इसकी तैनाती शुरू भी हो गई है. सरकार की तरफ से टेलीकॉम और नेटवर्किंग प्रोडक्ट्स के घरेलू मैनुफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड प्रोत्साहन योजना फरवरी 2021 को शुरू की थी.