Oppo and OnePlus Phone: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई फीचर्स का चलन काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले कुछ महीनों से एआई टेक्नोलॉजी की काफी चर्चाएं पूरी दुनिया में हो रही है. सैमसंग ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Samsung Galaxy S24 Series के तीनों फोन को एआई फीचर्स के साथ लॉन्च किया है, जिसे कंपनी ने Galaxy AI का नाम दिया है. सैमसंग के बाद अब  ओप्पो और वनप्लस की कंपनी भी अपने-अपने कुछ स्मार्टफोन्स को एआई फीचर्स से लैस करना चाहती है. आइए हम आपको इन दोनों कंपनियों के फोन में आने वाले एआई फीचर्स के बारे में बताते हैं, और फिर उन स्मार्टफोन्स के नाम भी बताएंगे, जिनमें एआई फीचर्स दिए जाएंगे. 


ओप्पो और वनप्लस फोन में एआई फीचर्स


दरअसल, चीन की एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo के जरिए ओप्पो ने Android 14 पर अपने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम यानी ओएस में एआई फीचर्स शामिल करने का ऐलान किया है. इसका मतलब है कि ओप्पो के उन सभी फोन में एआई फीचर्स की सुविधा मिलेगी, जिनमें एंड्रॉयड 14 पर बेस्ट ColosOS का अपडेट आने वाला है. आपको बता दें कि वनप्लस के स्मार्टफोन भी चीन में ColosOS का ही इस्तेमाल करते हैं, लेकिन चीन के बाहर ग्लोबल मार्केट में वनप्लस में सॉफ्टवेयर के लिए OxygenOS का इस्तेमाल किया जाता है. 


यहीं कारण है कि चीन में ओप्पो के साथ-साथ वनप्लस के भी कुछ स्मार्टफोन में एआई के फीचर्स मिलने वाले हैं, क्योंकि इन दोनों फोन में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के लेटेस्ट अपडेट के जरिए एआई फीचर्स दिए जाएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों फोन में 100 से ज्यादा एआई फीचर्स शामिल होने वाले हैं, जिनमें  AI Deletion, AI कॉल समरी, Xiabou वॉइस असिस्टेंट, एआई ग्रीटिंग कार्ड और एआई फोटो स्टूडियो जैसे बहुत सारे फीचर्स शामिल होंगे. आइए हम आपको उन स्मार्टफोन्स के नाम बताते हैं, जिनमें एआई फीचर्स दिए जाएंगे.


एआई फीचर्स वाले ओप्पो स्मार्टफोन



  • OPPO Find X7

  • OPPO Find X7 Ultra

  • OPPO Find X6

  • OPPO Find X6 Pro

  • OPPO Reno11

  • OPPO Reno11 Pro

  • OPPO Reno10

  • OPPO Reno10 Pro

  • OPPO Reno10 Pro+

  • OPPO Find N3

  • OPPO Find N3 Flip


एआई फीचर्स वाले वनप्लस स्मार्टफोन



  • OnePlus 12

  • OnePlus 11

  • OnePlus Ace 3

  • OnePlus Ace 2

  • OnePlus Ace 2 Pro 


यह भी पढ़ें: Top-5 Phones under 20000: 20 हजार रुपये से कम में मिलने वाले पांच सबसे अच्छे स्मार्टफोन