ChatGPT New Feature: OpenAI ने अब गूगल की टेंशन बढ़ा दी है. कंपनी एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है, जो कि वेब सर्च करने पर आपको सोर्स की जानकारी भी देगा. ऐसा इसलिए होगा क्योंकि चैटजीपीटी का नया फीचर यूजर के पूछे गए सवाल का जवाब इंटरनेट पर मौजूद डिटेल्स को अच्छे से सर्च करके देगा. इतना ही नहीं नए फीचर का एक वर्जन इमेज में भी आपको सर्च रिजल्ट ऑफर करेगा. आसान भाषा में कहें तो यूजर के पूछे गए सवाल का जवाब इमेज और टेक्स्ट के साथ दिया जाएगा. 


डायग्राम के रूप में दिया जाएगा जवाब 


ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस नये फीचर में किसी टास्क से जुड़े सवाल का जवाब डायग्राम में भी दिया जा सकता है. इस तरह यूजर को आसानी से समझ में आ जाएगा, जो भी वो जानना चाहता है. हालांकि ओपनएआई की तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. कहा जा रहा है कि इस नए फीचर के आने के बाद गूगल और AI सर्च स्टार्टअप Perplexity को सीधी टक्कर मिलने वाली है. 


इससे पहले दी थी ये जानकारी


इससे पहले ओपनएआई ने एक और फीचर के बारे में जानकारी दी थी, जो कि एआई लैंग्वेज मॉडल जीपीटी-4 टर्बो (GPT-4 Turbo) के लिए एक अपडेट था. इसमें कहा गया था कि एआई मॉडल को अब विज़न क्षमताएं भी प्राप्त हो गई हैं. इसका मतलब है कि अब चैटजीपीटी इमेज को एनालाइज़ यानी उसका विश्लेषण भी कर सकता है और उसके इनसाइट्स भी यूज़र्स को दिखा सकता है. चैटजीपीटी की यह क्षमता एपीआई में डेवलपर्स के साथ-साथ चैटजीपीटी के माध्यम से आम लोगों के लिए भी उपलब्ध होगी. 


ओपनएआई के डेवलपर्स ने एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर अपने आधिकारिक अकाउंट से पोस्ट करते हुए GPT-4 Vision का ऐलान किया. इस पोस्ट के जरिए जानकारी दी गई है कि "Vision के साथ GPT-4 Turbo अब एपीआई में उपलब्ध है. विज़न अनुरोध अब JSON मोड और फ़ंक्शन कॉलिंग का भी उपयोग कर सकते हैं."


विज़न कैपिबिलिटीज़ के साथ GPT-4 Turbo किसी भी पिक्चर यानी तस्वीर का विश्लेषण कर सकता है और उसके बारे में अपने यूज़र्स को पूरी जानकारी दे सकता है. कंपनी ने इसके लिए कुछ उदाहरण भी शेयर किए हैं कि यह फीचर कैसे काम करेगा. दुनियाभर के बहुत सारे ब्रांड्स विज़न कैपिबिलिटीज़ वाले अपडेटेड एपीआई का इस्तेमाल करेंगे.


यह भी पढ़ें:-


Apple ‘Let Loose’ Event 2024 में लॉन्च हुआ iPad Air, 2 साइज ऑप्शन के साथ मिलेगा पॉवरफुल चिपसेट