Apple Event: एप्पल के इस इवेंट की शुरुआत कंपनी के सीईओ टिम कुक ने की. टिम कुक ने इवेंट शुरू होते ही बताया कि Porsche विज़न प्रो के साथ एक बेहतरीन एक्सपीरियंस देने की तैयारी कर रहा है. एप्पल के सीईओ टिम कुक ने इवेंट की शुरुआत करते हुए एप्पल आईपैड की खासियतों के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि यह स्टूडेंट्स से लेकर टीचर्स और आर्किटेक्ट्स से लेकर डिजाइनरस् तक की पूरी मदद करता है. iPad लोगों के लिए एक इंस्टेंट सॉल्यूशन है.


iPad Air हुआ लॉन्च


iPad Air को दो साइज में पेश किया गया है: पहला 11 इंच, दूसरा 13 इंच. 13-इंच मॉडल में 30% अधिक स्क्रीन रियल एस्टेट है. आईपैड एयर को लैंडस्केप ओरिएंटेशन के लिए बनाया गया है, जब आप इसे लैंडस्केप मोड में पकड़ते हैं तो इसके किनारों पर स्टीरियो स्पीकर होते हैं. इसे ब्लू और पर्पल कलर में पेश किया गया है. इसमें प्रोसेसर के लिए Apple M2 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.


iPad Air 2024 के स्पेसिफिकेशन्स


डिजाइन: iPad Air 2024 में कंपनी ने वही उसी फ्लैट एज वाले डिजाइन दिया है, जो कि 2020 में लॉन्च हुए iPad Pro में देखने को मिला था.


डिस्प्ले: iPad Air का स्क्रीन साइज 13 इंच और 11 इंच है. ऐसा पहली बार हुआ है कि एप्पल ने iPad Air में दो स्क्रीन साइज को पेश किया है. 


चिपसेट: इसमें M2 चिपसेट के आने से परफॉर्मेंस काफी बेहतर हो गई है.


बैक कैमरा: यह टैबलेट 12MP के सिंगल रियर कैमरा और टच आईडी सपोर्ट के साथ आता है. 


फ्रंट कैमरा: इसका फ्रंट कैमरा भी 12MP के लैंडस्कैप कैमरा के साथ आता है.


ओएस: यह iPadOS 17 ओएस पर रन करता है. इस लेटेस्ट ओएस की वजह से इस आईपैड में कस्टमाइज़ लॉक स्क्रीन समेत कई खास फीचर्स मिलते हैं.


खास फीचर्स: इसकी सबसे खास बात है कि इसमें Magic Keyboard और Apple Pencil Hover का  सपोर्ट दिया गया है. यह एप्पल पेंसिल प्रो के सपोर्ट के साथ आता है.


कीमत: 11 इंच वाले मॉडल की कीमत 59,900 रुपये और 13 इंच वाले मॉडल की कीमत 94,900 रुपये से शुरू होती है.


यह भी पढ़ें: Google Pixel 8a भारत में हुआ लॉन्च, जानें Premium AI फीचर्स वाले इस फोन की कीमत और डिटेल्स