OnePlus Buds 3: 23 जनवरी को वनप्लस ने दिल्ली में एक मेगा इवेंट का आयोजन किया. इस इवेंट में कंपनी ने अपने दो नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च किया, जिनमें OnePlus 12 और OnePlus 12R शामिल हैं. इन दोनों फोन फ्लैगशिप फोन के साथ कंपनी ने ईयरबड्स भी लॉन्च किया है, जिसका नाम OnePlus Buds 3 है.


इन ईयरबड्स में कंपनी ने 520mAh की बैटरी के साथ 44 घंटे तक का बैटरी बैकअप, एक्टिव और एडेप्टिव नॉइस कैंसिलेशन सपोर्ट, 5.3 ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे कई तरह के सपोर्ट दिए गए हैं. आइए हम आपको इस बड्स के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं.


OnePlus Buds 3 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स



  • इनमें 10.4mm वूफर्स और 6mm ट्वीटर डुअल ड्राइवर्स दिए गए हैं. 

  • इन ईयरबड्स में कंपनी ने कुल 6 माइक्रोफोन फिट किए हैं.

  • दोनों ईयरबड्स में 3-3 माइक्रोफोन का इस्तेमाल किया गया है, जिसे यूजर्स को वॉइस सुनने में कोई दिक्कत ना हो.

  • कंपनी ने अपने इन नए बड्स में कनेक्टिविटी के लिए 5.3 ब्लूटूथ सपोर्ट का इस्तेमाल किया है. 

  • कंपनी का दावा है कि उनके ये नए बड्स 10 मीटर की दूरी तक कनेक्टिविटी प्रोवाइड करने में सक्षम है.

  • इसमें 58mAh की बैटरी दी गई है. ये बड्स एएनसी सपोर्ट के साथ 6.5 घंटे का प्लेबैक देती हैं, जबकि एएनसी ऑफ होने पर 10 घंटे का बैकअप दे सकती हैं.

  • इस ईयरबड्स के चार्जिंग केस में 520mAh की बैटरी दी गई है, जो 28 घंटे का बैकअप देता है.

  • कंपनी ने अपने ईयरबड्स को फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया है.

  • कंपनी का दावा है कि यूजर्स इसे सिर्फ 10 मिनट चार्ज करने के बाद 7 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं.

  • इन सबके अलाव पानी से बचाव के लिए इसमें IP55 की रेटिंग भी दी गई है.


नए ईयरबड्स की कीमत, कलर और बिक्री


कंपनी ने इस बड्स को 5,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है. मार्केट में ये बड्स plendid Blue और Metallic Gray कलर में उपलब्ध होंगे. इस फोन की बिक्री 6 फरवरी से शुरू होगी. यूजर्स इसे वनप्लस और अमेजन से खरीद सकेंगे.


यह भी पढ़ें: OnePlus 12 और OnePlus 12R भारत में हुए लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और सेल डेट