PhonePe Processing Fee:  अगर आप PhonePe का इस्तेमाल करते हैं तो यह सूचना आपकी टेंशन बढ़ा सकती है. दरअसल PhonePe  ने अब मोबाइल बिलों के लिए चार्जिंग फी (charging fee) लेना शुरू कर दिया है. PhonePe का कहना है कि इसे अभी एक प्रयोग के तौर पर शुरू किया है.


अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों द्वारा मोबाइल बिलों के भुगतान पर चार्ज लेना शुरू करने के बाद, वॉलमार्ट के स्वामित्व वाले PhonePe ने भी इस ट्रेंड का पालन किया है. अभी के लिए प्रोसेसिंग फी केवल मोबाइल रिचार्ज पर लागू है और वह भी 50 रुपये से ऊपर के लेनदेन के लिए. इसे अभी सब यूजर्स के लिए शुरू नहीं किया गया है.


इतना लगेगा शुल्क 
50 रुपये से कम मूल्य वाला कोई भी मोबाइल रिचार्ज प्रोसेसिंग शुल्क से बच जाएगा जबकि 50 रुपये और 100 रुपये के बीच के मूल्य के रिचार्ज पर 1 रुपये प्रोसेसिंग फी देनी होगी. 100 रुपये से ऊपर के सभी मोबाइल रिचार्ज पर 2 रुपये की प्रोसेसिंग फी लगेगी.  


PhonePe का कहना है," हम एक बहुत छोटे पैमाने पर यह प्रयोग कर रहे हैं जहां कुछ यूजर्स मोबाइल रीचार्ज के लिए भुगतान कर रहे हैं. 50 रुपए से कम के रीचार्ज पर शुल्क नहीं लिया जा रहा है,  50 रुपये और 100 रुपये के बीच के रिचार्ज पर 1 रुपये का शुल्क लिया और 100 रुपये से अधिक के चार्ज के लिए 2 रुपये का शुल्क लिया जाएगा. प्रयोग के एक भाग के रूप में, अधिकांश यूजर्स या तो कुछ भी भुगतान नहीं कर रहे हैं या 1 रुपये का भुगतान कर रहे हैं.”


इसलिए आप चार्ज देंगे या नहीं यह इस पर निर्भर करता है कि आपका खाता एक्सपेरिमेंटल ग्रुप के अंतर्गत आता है या नहीं. अधिकांश यूजर्स के शुरुआती अवस्था में प्रोसेसिंग फी का भुगतान नहीं करने की सबसे अधिक संभावना है. हालांकि, यदि एक्सपेरिमेंटल कामयाब रहता है तो PhonePe  50 रुपये से अधिक मूल्य के सभी मोबाइल रिचार्ज पर प्रोसेसिंग फी ले सकता है. कंपनी भविष्य में अन्य लेनदेन के लिए प्रोसेसिंग फी भी लेना शुरू कर सकती है.


PhonePe  क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किए गए सभी लेनदेन के लिए शुल्क लेता है. हालांकि इस समय PhonePe पर अन्य भुगतान सेवाओं के लिए कोई प्रोसेसिंग फी नहीं लगती है- इनमें मनी ट्रांसफर और वॉलेट भुगतान भी शामिल हैं.


क्या कहना है PhonePe का
इस पूरे मामले पर PhonePe ने कहा, “हम फी लेने वाले एकमात्र नहीं हैं. बिल भुगतान पर एक छोटा सा शुल्क लेना अब एक स्टैंडर्ड इंडस्ट्री प्रेक्टिस बन गया है और अन्य बिलर वेबसाइटों और भुगतान प्लेटफार्मों द्वारा भी किया जाता है. हम केवल क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर एक प्रोसेसिंग शुल्क (अन्य प्लेटफॉर्म पर सुविधा शुल्क के रूप में कहा जाता है) लेते हैं. ”


यह भी पढ़ें: 


WhatsApp Chat Leak: अगर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं WhatsApp Chats तो कैसे लीक हो रही है बातचीत, यहां जानें


Smartphone Tips: आपके स्मार्टफोन में नहीं बचा है स्पेस, इन तरीकों से खाली करें फोन की स्टोरेज