Kashmir University UG  Exam 2021: कश्मीर यूनिवर्सिटी ने शनिवार को होने वाली विश्वविद्यालय की सभी UG परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. विश्वविद्यालय के पीआरओ ने कहा, "खराब मौसम के मद्देनजर, आज (23-10-2021) कश्मीर विश्वविद्यालय की सभी अंडर ग्रेजुएट (UG) कोर्सेज परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है." स्थगित परीक्षाओं के आयोजन की नई तारीख बाद में अधिसूचित की जाएगी.


कश्मीर यूनिवर्सिटी में आज से सभी स्नातक विषयों की परीक्षाएं कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने के साथ आयोजित की जानी थी. अंडर ग्रेजुएट छात्रों को एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं. छात्र ध्यान दें कि बिना एडमिट कार्ड के एग्जाम सेंटर में एंट्री नही दी जाएगी इसलिए एग्जाम के दिन अपने साथ एडमिट कार्ड के साथ ही वैलिड आईडी प्रूफ ले जाना ना भूलें. हालांकि मौसम की स्थिति को देखते हुए फिलहाल सभी यूजी परीक्षाओं को विश्वविद्यालय में अगले आदेश तक टालने का फैसला लिया गया है.


यूनिवर्सिटी ने छात्रों के लिए एग्जाम डे के लिए गाइडलाइन्स भी जारी की थी


यूनिवर्सिटी ने परीक्षाएं आयोजित करने की सभी पुख्ता तैयारी की थी. छात्रों को कोविड-19 गाइडलाइन्स का पालन करना भी अनिवार्य किया गया था. इसके लिए बकायदा गाइडलाइन्स जारी की गई थी. छात्रों को आदेश जारी किया गया था कि परीक्षा केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क पहनना जरूरी है. नई तारीखों पर इन्ही सब गाइडलाइन्स के साथ परीक्षाएं आयोजित की जाएगी.


जम्मू कश्मीर यूनिवर्सिटी के बारे में


जम्मू और कश्मीर विश्वविद्यालय की स्थापना वर्ष 1948 में हुई थी. 1969 में इसे दो पूर्ण विश्वविद्यालयों में विभाजित किया गया था - श्रीनगर में कश्मीर विश्वविद्यालय और जम्मू में जम्मू विश्वविद्यालय. कश्मीर विश्वविद्यालय श्रीनगर के हजरतबल में स्थित है. इसके पूर्वी हिस्से में विश्व प्रसिद्ध डल झील और पश्चिम में निगीन झील है. विश्वविद्यालय का मुख्य परिसर 247 एकड़ में फैला है. 


नोट- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे यूजी एग्जाम की तारीखों से संबंधित लेटेस्ट जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. 


ये भी पढ़ें


NEET PG 2021: नीट PG 2021 काउंसलिंग शेड्यूल जारी, 25 अक्टूबर से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन


RSMSSB Patwari Exam 2021:आज से राजस्थान पटवारी परीक्षा 2021 शुरू, यहां चेक करें एग्जाम डे गाइडलाइन्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI