Nokia 105 Feature Phone: भले ही आज मार्केट पर स्मार्टफोन ने कब्ज कर लिया हो लेकिन फीचर फोन की दीवानगी अभी कम नहीं हुई है. जी हां, नोकिया का हाल में लॉन्च हुआ फीचर फोन नोकिया 105 (Nokia 105) पूरी दुनिया में 2022 के दौरान सबसे ज्यादा बिकने वाला फीचर फोन (Feature Phone) है. लेटेस्ट आईडीसी रिपोर्ट के अनुसार, फोन 2022 की पहली तिमाही में विश्व स्तर पर सबसे अधिक बिकने वाला फीचर फोन था.


फीचर फोन ने किया 1 बिलियन का कारोबार:


विश्लेषक फर्म आईडीसी की नई रिपोर्ट बताती है कि 2022 की पहली तिमाही के लिए टॉप 3 फीचर फोन विक्रेता आईटेल मोबाइल था. रिपोर्ट बताती है कि इस अवधि के दौरान फीचर फोन बाजार ने 1 बिलियन से अधिक की कमाई की. हालांकि बेची गई यूनिट्स की संख्या में गिरावट आई जो 58.9 मिलियन थी. Q1 2021 से गिरावट 28.5% थी, लेकिन फीचर फोन ने Q1 2022 में कुल मोबाइल फोन की बिक्री का 16% हिस्सा लिया.


आईटेल के टॉप 5 में 3 फोन:


जहां 2022 की पहली तिमाही में नोकिया 105 सबसे अधिक मांग वाला फीचर फोन था, वहीं आईटेल का टॉप स्थान उसके प्रोडक्ट्स की मजबूत मांग से प्रेरित था. टॉप पांच में से तीन फोन आईटेल के थे, हालांकि टेक्नो टी402 दूसरे स्थान पर रहा. IT5260, IT2173 और IT2171 आईटेल फोन थे जिन्होंने टॉप पांच में जगह बनाई.


नोकिया ने बाजारों में बनाई पकड़:


नोकिया ने कई बाजारों में मजबूत बढ़त जारी रखी है जैसा कि पिछली रिपोर्टों से पता चलता है. नोकिया ने उत्तरी अमेरिका में राजस्व में 87 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है जबकि पश्चिमी यूरोप में सालाना आधार पर 37 प्रतिशत की अच्छी वृद्धि दर्ज की गई है. यूनाइटेड किंगडम में नोकिया ब्रांड ने भी अपनी बाजार हिस्सेदारी में भारी वृद्धि की है. यह वर्तमान में यूके स्मार्टफोन बाजार में तीसरे स्थान पर है.