MTNL Value For Money Plan: टेलीकॉम सेक्टर(Telecom Sector) में आए दिन कंपनियां अपने यूजर्स व नए यूजर्स को लुभाने के लिए नए-नए प्लान पेश करती रही हैं, जिसमें फ्री कॉलिंग(Free Calling) के साथ-साथ अनलिमिटेड डाटा(Unlimited Data) और ओटीटी(OTT) प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन तक शामिल हैं. इसी कड़ी में Airtel, Jio, Vodafone idea, BSNL, MTNL जैसी टैलिकॉम कंपनियां कई आकर्षक प्लान मुहैया करा रहे हैं. इस बीच सरकारी टेलीकॉम कंपनी महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) ने अपने यूजर्स के लिए शानदार प्लान पेश किया है. इस प्लान के तहत यूजर्स केवल 47 रुपये में रिचार्ज करा सकते हैं. हालांकि इस प्लान की खास बात यह है कि कम कीमत में ग्राहकों को इस प्लान में काफी लंबी वैलिडिटी मिलती है. इसकी वैलिडिटी तीन महीने यानी कि 90 दिनों तक की है. इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में 500 एसएमएस फ्री मिलेंगे. हालांकि, ध्यान रखने वाली बात यह है कि इस प्लान में कोई कॉलिंग या डेटा सुविधा नहीं दी जा रही है. लेकिन अगर आपको अपना सिम केवल एक्टिव रखना है, तो ये प्लान आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है. वहीं Airtel, Vodafone idea, BSNL के पास ऐसा कोई प्लान नहीं है. 


इसके अलावा अगर आपको अनलिमिटेड कॉलिंग वाला प्लान चाहिए, तो आप बीएसएनएल का 29 रुपये का प्लान ले सकते हैं. इसके साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 1 GB डेटा भी दिया जाता है. इस प्लान में 5 दिनों की वैलिडिटी मिलती है.


Airtel के सस्ते प्लान 


वहीं Airtel के 265 रुपये वाले प्लान में वैलिडिटी 28 दिनों की है, जिसमें यूजर्स को प्रतिदिन 1जीबी डेटा, हर रोज 100 एसएमएस, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और अमेजन प्राइम वीडियो का फायदा मिलेगा. इसके अलावा 239 रुपये वाले प्लान में हर रोज 1.5जीबी डेटा और 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी.


Jio के सस्ते प्लान 


Jio के 249 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसमें यूजर्स को हर रोज 2जीबी डेटा मिलता है. इसके साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, हर रोज 100 SMS व Jio ऐप्स जैसे jio tv, jio cinema का भी फायदा उठा सकते हैं.


यह भी पढ़ें-


Apple: सरकार ने Apple Watch को लेकर दी चेतावनी, हैकिंग के हो सकते हैं शिकार


Dyson: कंपनी ने भारत में लॉन्च किया अपना Dyson V15 Detect वैक्यूम क्लीनर, 62900 रुपये है कीमत