Dyson V15 Detect Cord-Free Vacuum: टेक्नोलॉजी के दौर में हर रोज नए प्रोडक्ट्स एडवांस्ड फीचर्स के साथ लॉन्च हो रहे हैं, जिससे हमारे घरेलू काम और भी आसान होते जा रहे हैं. इसी क्रम में Dyson कंपनी ने Dyson V15 Detect वैक्यूम क्लीनर को लॉन्च कर दिया है, जो कि एक कॉर्डलेस वैक्यूम क्लिनर है. Dyson V15 Detect कंपनी का अब तक सबसे पावरफुल वैक्यूम क्लिनर है. Dyson V15 Detect का डिजाइन Dyson V12 जैसा ही है. इसको कंपनी ने खासतौर पर पालतू जानवरों के साथ खेलने या फिर उनकी मौजूदगी के बाद बिखरे बाल और हेवी डस्ट पार्टिकल्स को साफ करने के लिए तैयार किया है. Dyson V15 Detect के साथ लंबी बैटरी और मजबूत मोटर दिया गया है. इसके अलावा अच्छी सफाई के लिए इसमें ग्रीन लेजर लाइट भी दी गई है. Dyson V15 Detect की कीमत 62,900 रुपये रखी गई है. इसको आप डायसॉन के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है. 


Dyson V15 Detect के स्पेसिफिकेशन


यह एक कॉर्डलैस वैक्यूम क्लिनर है, ऐसे में इससे तंग जगहों की सफाई करना और भी आसान हो जाता है. इसमें 240 एयरवॉट की मोटर है. Dyson V15 Detect का रन टाइम एक घंटा है, जिसका मतलब है कि इसे एक बार चार्ज करने पर आप इसका एक घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं इसमें आपको एलसीडी डिस्प्ले भी मिलती है, जो कि डस्ट पार्टिकल और बैटरी लेवल के अलावा इसके मोड्स के बारे में जानकारी देती है. इसके साथ 0.54 लिटर का बिन भी मिलता है. इसके साथ ही कंपनी की तरफ से आपको दो साल की वारंटी मिल रही है. बॉक्स में कंपनी के तरफ से एक चार्जर भी मिलेगा.


Dyson V15 Detect में Piezo सेंसर है, जो कि डस्ट पार्टिकल्स को डिटेक्ट करता है. आमतौर पर वैक्यूम क्लिनर के साथ सबसे बड़ी समस्या बालों को लेकर होती है. ये बाल क्लिनर ब्रश में बुरी तरह से फंसे जाते हैं, लेकिन Dyson V15 Detect की डी-टैंगलिंग टेक्नोलॉजी के कारण बाल क्लिनर ब्रश में फंसते नहीं हैं. Dyson V15 Detect में डॉकिंग स्टेशन भी मिलता है, जिसे किसी दीवार में फिट करके उसमें आप वैक्यूम क्लिनर को टांग सकते हैं.


 


यह भी पढ़ें-


Zenfone 9 में IP68 रेटिंग के साथ मिलेगी 4300mah की दमदार बैटरी भी, जल्द ही होगा लॉन्च


Google: एंड्रॉयड के लिए रोल आउट किया गया Google Wallet, करेगा Google Pay को रिप्लेस!