Most Commonly Used Passwords 2021: पासवर्ड मैनेजमेंट सर्विस नॉर्डपास ने साल 2021 के आमतौर पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए गए 200 पासवर्ड्स की लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में ऐसे पासवर्ड हैं, जो साल के दौरान सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए गए थे और सबसे ज्यादा हैक हुए. पिछले कई सालों की तरह ही इस बार भी '123456' सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला पासवर्ड रहा.

नॉर्डपास ने 50 देशों का विश्लेषण किया, 50 देशों में से 43 देशों में '123456' पासवर्ड नंबर वन पर रहा. 2020 में 25,43,285 बार से बढ़कर 2021 में 10,31,70,552 बार पासवर्ड का उपयोग हुआ. भारत में सबसे आम पासवर्ड- 'पासवर्ड' शब्द ही है. इन्हें हैक करना आसान होता है. ऐसे में हम आपको वो 20 पासवर्ड बताने जा रहे हैं, जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए गए हैं और हैकर्स के निशाने पर रहे. हैकर्स के लिए इन्हें हैक करना पल भर का काम है. अगर आप भी ऐसा ही कोई पासवर्ड इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अभी ही सावधान जाएं.

वो 20 पासवर्ड, जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल हुए123456- 103,170,552 बार इस्तेमाल हुआ.123456789- 46,027,530 बार इस्तेमाल हुआ.12345-  32,955,431 बार इस्तेमाल हुआ.qwerty- 22,317,280 बार इस्तेमाल हुआ.password- 20,958,297 बार इस्तेमाल हुआ.12345678- 14,745,771 बार इस्तेमाल हुआ.111111- 13,354,149 बार इस्तेमाल हुआ.123123- 10,244,398 बार इस्तेमाल हुआ.1234567890- 9,646,621 बार इस्तेमाल हुआ.1234567- 9,396,813 बार इस्तेमाल हुआ.qwerty123- 8,933,334 बार इस्तेमाल हुआ.000000- 8,377,094 बार इस्तेमाल हुआ.1q2w3e- 8,204,700 बार इस्तेमाल हुआ.abc123- 7,184,645 बार इस्तेमाल हुआ.password1- 5,771,586 बार इस्तेमाल हुआ.1234- 5,544,971 बार इस्तेमाल हुआ.qwertyuiop- 5,197,596 बार इस्तेमाल हुआ.123321- 5,168,171 बार इस्तेमाल हुआ.password123- 4,681,010 बार इस्तेमाल हुआ.iloveyou- 4,387,925 बार इस्तेमाल हुआ.

ये भी पढ़ें-

Best Recharge Plan: अब अचानक मोबाइल डेटा खत्म होने पर रीचार्ज के लिए नो टेंशन, Jio दे रहा डेटा लोन

iPhone 14 Features: आईफोन 14 सीरीज में हो सकता है USB-C पोर्ट, कई रिपोर्ट्स से तेज हुईं अटकलें