Best Recharge Plan : आजकल वर्क फ्रॉम होम के दौरान सबसे बड़ी समस्या मोबाइल डेटा की है. काम के दौरान मोबाइल डेटा की डेली लिमिट बहुत जल्दी खत्म हो जाती है. डेटा खत्म होने के बाद नेट चलना एकदम से बंद हो जाता है और काम करने में दिक्कत होने लगती है. जरूरी नहीं कि सभी के बैंक अकाउंट में हमेशा पैसे मौजूद हों और फौरन रीचार्ज कर लिया जाए. ऐसे लोगों की समस्या को दूर करने के लिए रिलायंस जियो लाया है खास प्लान. इस प्लान के तहत आप फौरन मोबाइल डेटा लोन पर ले सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है कंपनी का पूरा प्लान औऱ कैसे उठा सकते हैं इसका फायदा.


क्या है प्लान


Reliance Jio ने कुछ दिन पहले इमरजेंसी डेटा लोन (Emergency Data Loan) की शुरुआत की थी. Recharge Now, Pay later कॉन्सेप्ट वाला यह प्लान काफी पॉपुलर हो रहा है. इस प्लान के तहत जियो यूजर्स डेटा खत्म होने के तुरंत बाद My Jio App पर जाकर इंस्टा डेटा लोन ले सकते हैं. इसके लिए आपको अगले रीचार्ज में या बीच में भी भुगतान करने का विकल्प मिलता है. प्लान के तहत आप 5 बार इंस्टा डेटा लोन ले सकते हैं. 1 पैकेज में 1 जीबी मोबाइल डेटा मिलता है और इसकी कीमत 11 रुपये रखी गई है.


इस तरह ले सकते हैं फायदा



  • सबसे पहले My Jio App पर जाएं. यहां होम पेज पर आपको बीच में Emergency Data Loan लिखा दिखेगा. अगर यहां ये ऑप्शन नहीं दिखता है तो आप मोबाइल सर्विस ऑप्शन में जाकर भी इसे तलाश सकते हैं.

  • जब Emergency Data Loan का ऑप्शन मिल जाए तो उस पर क्लिक कर दें.

  • इसके बाद आपके सामने Get Emergency Data का विकल्प दिखाई देगा.

  • यहां क्लिक करते ही 1जीबी डेटा वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करके एक्टिवेट बटन को दबाएं.

  • प्लान को एक्टिवेट करते ही आपको डेटा लोन मिल जाएगा.


ये भी पढ़ें


iPhone 14 Features: आईफोन 14 सीरीज में हो सकता है USB-C पोर्ट, कई रिपोर्ट्स से तेज हुईं अटकलें


Amazon Offer: स्मार्ट टीवी खरीदने का ऐसा मौका फिर नहीं मिलेगा, 55 इंच के स्मार्ट टीवी पर 80 हजार रुपये की सीधे छूट