How to Hide WhatsApp Message: आजकल हर हाथ में स्मार्टफोन है और हर स्मार्टफोन मे व्हाट्सएप है. व्हाट्सएप दुनिया में सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले ऐप में से एक है. अधिकतर इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए अधिकतर लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. यह ऐप पर्सनल चैट से लेकर ऑफिशियल चैट तक सबके लिए यूज होता है. लोग घर, रास्ते और पब्लिक प्लेस, पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी आपको इसे चलाते मिल जाएंगे. लेकिन पब्लिक प्लेस पर सबसे बड़ी समस्या प्राइवेसी को लेकर आती है. जब आप इस ऐप पर चैट कर रहे होते हैं तब अगल-बगल बैठे लोग ताक-झांक करके आपके चैट पढ़ लेता है. आप चाहकर भी कुछ नहीं कर पाते. लेकिन आज हम एक टिप्स लेकर आए हैं जिससे आप इस स्थिति से बच सकते हैं.


इस ऐप को करें डाउनलोड


अगर आप नहीं चाहते कि अगल-बगल बैठे लोग आपके फोन की स्क्रीन पर चैट पढ़ें तो आप अपने फोन पर पर्दा लगा सकते हैं. ये पर्दा वर्चुअल होगा और इसका कंट्रोल आपके हाथ में होगा. इसे लगाने के बाद अगल-बगल वाले को नहीं दिखेगा कि आपके स्क्रीन पर क्या मैसेज है. अब इस वर्चुअल पर्दे के लिए आपको एक ऐप डाउनलोड करना होगा. इस ऐप के लिए प्ले स्टोर पर जाएं और वहां MaskChat-Hides Chat ऐप टाइप करें. अब इस ऐप को डाउनलोड कर लें. 


पेड और फ्री, दोनों तरह की सर्विस


ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपके सामने सेटिंग आएगी. उसे सेट करें, मसलन आप स्क्रीन पर किस तरह का पर्दा चाहते हैं, उसकी पर्सेंटेज कितना रखना चाहते हैं. अपनी जरूरत के हिसाब से उसे सेट कर लें. यहां इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप फ्री में इसे चलाना चाहते हैं तो आपको बीच-बीच में विज्ञापन देखना होगा. अगर आप एड फ्री ऐप चाहते हैं तो आपको इसके लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा. एक बार जब आप इस ऐप को एक्टिवेट कर लेंगे तो यह व्हाट्सएप और अन्य ऐप पर आपके लिए वर्चुअल पर्दे की तरह काम करेगा.  


ऐसे करता है काम


जब आप इस ऐप को ओपन करते हैं तो स्क्रीन पर आपको एक फ्लोटिंग मास्क आइकन दिखेगा. जब कभी आपको अपने स्क्रीन को दूसरो से छिपाने की जरूरत महसूस हो तो इसे ऑन कर लें. पर्दा कितना बड़ा रखना है, कितना ट्रांसपेरेंट रखना है, यह सब सेट करना आपके हाथ में होगा. 


ये भी पढ़ें


Apple iOS 16 के कुछ स्पेशल फीचर्स पुराने iphone मॉडल्स में काम नहीं करेंगे, जानिए पूरी खबर