Apple iOS 16 Version : Apple का iOS 16 का स्टेबल वर्जन ऑफिशियली लॉन्च हो चुका है जिसकी जानकारी कंपनी ने पिछले वीक अपनी iPhone 14 Series के लॉन्च इवेंट में दी थी और इसी इवेंट में इसकी रिलीज डेट की भी घोषणा की थी. एप्पल कंपनी द्वारा इस नए सॉफ्टवेयर आईओएस 16 को अपनी डेवलपर कॉन्फ्रेन्स WWDC 2022 के दौरान पेश किया गया था. आपको बता दें की इस सॉफ्टवेयर के कुछ फीचर्स किसी वजह से सभी पुराने आइफोन पर काम नहीं कर पाएंगे. 


iOS 16 के कुछ फीचर्स नहीं हैं इन आइफोन के लिए


जिन आइफोन में  A12 Bionic चिप या इससे ऊपर का चिपसेट होगा, Apple iOS 16 के कुछ फीचर्स केवल उन्हीं आइफोन पर काम कर पाएंगे. iPhone XR, XS और XS Max के साथ A12 चिपसेट आता है मगर इससे पहले आए हुए आईफोन पर iOS 16 वर्जन के कुछ फीचर्स काम नहीं कर पाएंगे. इनमें iPhone 8 से लेकर उसे पहले आए सभी पुराने आईफोन मॉडल शामिल हैं. iPhone XR या इसके पुराने सभी आईफोन मॉडल्स पर Visual Look Up, Live Captions, Door Detection और Live Text जैसे फीचर्स वर्क नहीं करेंगे.


इन मॉडल्स में काम करेगा नया एप्पल वर्जन


एप्पल की नई iPhone 14 Series जैसे ही यूजर्स के हाथ में आएगी वह Apple iOS 16 वर्जन पर ही काम करेगी. इस सीरीज में iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max सभी मॉडल पर यह वर्जन काम कर पायेगा. इसी के साथ आपको बता दें की यह नया सॉफ्टवेयर इन मॉडल्स पर भी काम कर सकेगा, जो हैं; Apple iPhone 13 Series, iPhone 12 Series, iPhone 11 Series, iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone XR, iPhone X, iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone SE (2nd-जेन और 3rd-जेन). 


Instagram New Feature में अब इंस्टाग्राम पर भी मिलेगा Repost का ऑप्शन, जानिए किस तरह काम करेगा यह ऑप्शन


Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल और Flipkart बिग बिलियन डेज़ सेल 2022 इस दिन होगी शुरू, ऑफर्स को जान आप झूम उठेंगे