नई दिल्लीः कोरोना महामारी के कारण साल 2020 काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा. महामारी के कारण देश और दुनिया में अधिकतर इंडस्ट्री बुरी तरह प्रभावित हुईं. हालांकि इस दौरान भी स्मार्टफोन (Smartphone) कंपनियों ने नए फीचर्स से लैस कई प्रोडक्ट बाजार में उतारे, जिन्हें लोगों से काफी बढ़िया रिस्पॉन्स भी मिला. आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2020 में लंबे लॉकडाउन के बावजूद करोड़ों स्मार्टफोन्स की बिक्री हुई. इनमें अलग-अलग कंपनियों ने बाजी मारी. आज आपको 5 ऐसे ब्रांड्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने भारतीय बाजार में इस साल धूम मचाई.


Samsung


एक बार फिर सैमसंग ने भारतीय लोगों पर सबसे ज्यादा असर छोड़ा. रिसर्च फर्म काउंटरपॉइंट की रिपोर्ट के अनुसार देश में स्मार्टफोन सेगमेंट में सितंबर तिमाही में सैमसंग 5.3 करोड़ (53 मिलियन) यूनिट बिक्री के साथ नंबर 1 ब्रांड रहा. सैमसंग ने Xiaomi (शाओमी) को पछाड़कर यह स्थान हासिल किया. सैमसंग भारतीय स्मार्टफोन बाजार में दो साल बाद 32 प्रतिशत सालाना वृद्धि के साथ एक अग्रणी ब्रांड बन गया. कंपनी ने मजबूत प्रदर्शन और प्रभावी सप्लाई चेन के जरिए यह उपलब्धि हासिल की. सैमसंग का बाजार में 24 प्रतिशत शेयर रहा.


Xiaomi


2018 की तीसरी तिमाही के बाद पहली बार चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी 4 प्रतिशत की गिरावट के साथ भारतीय बाजार में दूसरे नंबर पर खिसक गया. Covid-19 महामारी की वजह से कंपनी की मैन्यूफैक्चरिंग और सप्लाई चेन बुरी तरह प्रभावित हुई. हालांकि Redmi 9 और Note 9 सीरीज की बदौलत कंपनी ने मजबूती से वापसी की. रिपोर्ट में कहा गया है कि Xiaomi जल्द वापसी कर सकती है. शाओमी का बाजार में 23 प्रतिशत शेयर रहा.


Vivo


चीनी कंपनी वीवो 16 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ भारत में तीसरे नंबर पर रही. रिसर्च फर्म की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल भारत और चीन सीमा पर रहे तनाव के कारण कंपनी का बिजनेस प्रभावित हुआ. चीनी सामान के बॉयकॉट की मुहिम ने सभी चीनी स्मार्टफोन कंपनियों को प्रभावित किया. हालांकि अब इनका बिजनेस धीरे-धीरे बढ़ रहा है. त्योहारी सीजन में कंपनी ने रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की. वीवो का ऑफलाइन बिजनेस पर ज्यादा फोकस रहा है, लेकिन अब कंपनी अपनी ऑनलाइऩ प्रिजेंस बढ़ा रही है.


Realme


रियलमी की भारतीय बाजार में हिस्सेदारी 15 प्रतिशत है. लॉकडाउन में मिली छूट के बाद बाजार में पिछले कुछ महीनों से कंपनी का बिजनेस बढ़ा है. बीते अगस्त में कंपनी के स्मार्टफोन्स की जबरदस्त मांग रही. कई ऑनलाइऩ प्लेटफॉर्म के जरिए कंपनी ने लाखों यूनिट की बिक्री की.


Oppo


10 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ ओप्पो की पांचवीं सबसे बड़ी बाजार हिस्सेदारी है. एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार ओप्पो जल्द ही स्मार्ट टीवी जैसे नए उत्पाद श्रेणियों में प्रवेश करेगी. इसने हाल ही में चीन में अपनी व्यापक IoT रणनीति का खुलासा किया, जिसके तहत वह व्यक्तिगत मनोरंजन, घरेलू उपकरणों और फिटनेस उपकरणों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.