चाइनीज मोबाइल फोन कंपनी रियलमी अपने Realme GT 5G  स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए तैयार है. इसको चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. इसके पहले यूरोप में लॉन्च होने की उम्मीद है और फिर भारत सहित दूसरे मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. स्मार्टफोन के जून में ही लॉन्च होने की संभावना है.  इसके लॉन्च होने से पहले टिपस्टर सुधांशु अंभोरे ने इसकी कीमत,  स्पेसिफिकेशन और कलर ऑप्शन का खुलासा कर दिया है.


Realme GT 5G  की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Realme GT 5G  लेटेस्ट लीक की डिटेल सुधांशु ने ट्विटर पर शेयर की हैं. Realme GT 5G ब्लू ग्लास और येलो (वेगन लेदर) के दो कल ऑप्शन में आ सकता है. यह 8जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 12जीबी रैम  + 256 जीबी स्टोरेज के दो वैरिएंट में उपलब्ध होगा. 8जीबी वेरिएंट की कीमत 400 यूरो (लगभग 35,700 रुपये) और 12जीबी वेरिएंट 450 यूरो (लगभग 40,200 रुपये) हो सकती है.


Realme GT 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट का 6.43-इंच का फुल HD + AMOLED डिस्प्ले है. स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर है.यह एड्रेनो 660 जीपीयू से भी लैस है जो 30% ग्राफिक इंप्रूवमेंट एड करता है. इसमें वीसी बूस्ट स्टेनलेस स्टील कूलिंग सिस्टम भी है, जो एक नई 3डी वेपर कूलिंग तकनीक है.


 कैमरा और बैटरी
इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है. सेल्फी के लिए  स्मार्टफोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी है जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.


Moto G 5G  से मुकाबला 
Realme GT 5G फोन के कॉम्पटीशन की बात करें तो मोटोरोला के Moto G 5G जैसे फोन से इसका मुकाबला हो सकता है. हालांकि कीमत में मोटो जी 5जी इससे काफी कम है लेकिन फीचर्स के मामले में मोटो जी 5जी में 6.70-inch का टचस्क्रीन डिसप्ले दिया गया है जिसका 1080x2400 पिक्सल्स का रिजॉल्यूशन है. फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G का प्रोसेसर है. इसमें 4GB रैम 5000mAh की बैटरी दी गई है. मोटो जी 5जी एंड्रॉयड 10 पर काम करता है. इस फोन में 48-megapixel का प्राइमरी कैमरा, 8-megapixel का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. ऑटोफोकस रियर कैमरा सैटअप के साथ सेल्फी के लिए 16-megapixel का कैमरा दिया गया है.



यह भी पढ़ें-
WhatsApp पर ब्लॉक होने के बाद भी कर सकते हैं चैट, जानिए कुछ शानदार Tricks


Cheapest 5G Smartphone: 15 हजार रुपये से कम कीमत में मिल रहे हैं ये 5G स्मार्टफोन