5G Smartphones Under 15K: 5G स्मार्टफोन का क्रेज दिनोंदिन काफी तेजी से बढ़ रहा है. तमाम स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भी बाजार में एक से बढ़कर एक 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं. आज आपको ऐसे 5G स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत 15,000 रुपये से कम है. ये स्मार्टफोन जबरदस्त फीचर्स से लैस हैं.


Realme 8 5G
रियलमी का यह स्मार्टफोन इस वक्त देश का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत 14,999 रुपये है. Realme 7 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है. इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल रहा है. Realme 8 5G में 48+2+2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस फोन में 5000 mAh की जबरदस्त बैटरी बैकअप वाली बैटरी है.


Oppo A53s 5G
ओप्पो का यह 5G स्मार्टफोन काफी जबरदस्त फीचर से लैस है और इसकी कीमत 14,990 रुपये है. ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल रहा है. इसमें 6.52 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ 13+2+2MP का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. ओप्पो के इस फोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी है. 


20,000 रुपये से कम कीमत के कुछ 5G स्मार्टफोन
आपको 20000 रुपये से कम के कई 5G स्मार्टफोन मिल रहे हैं, जिनमें Realme X7 और Oppo A74 5G शानदार माने जा रहे हैं. अगर आपका बजट 20 हजार रुपये तक है, तो आप इनमें से कोई एक फोन सिलेक्ट कर सकते हैं. जैसे-जैसे आप अपना बजट बढ़ाते जाएंगे, वैसे-वैसे आपको ज्यादा ऑप्शन मिलते जाएंगे. 


यह भी पढ़ेंः Best Mileage Bikes: 80 हजार रुपये से कम कीमत वाली ये Bike देती हैं शानदार माइलेज