Realme C33 Coming Soon: रिलयमी अपना नया बजट स्मार्टफोन Realme C33 जल्द भारत लॉन्च कर सकता है. कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही Realme C30 और Realme C35 बजट फोन भारत में पेश किए हैं. Realme C30 फोन 3GB तक RAM और 64GB स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है. अब रियलमी अपने बजट C सीरीज में Realme C33 फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.


लीक रिपोर्ट्स के माध्यम से रियलमी के इस अपकमिंग बजट फोन के डिस्प्ले, बैटरी और प्रोसेसर की डिटेल्स सामने आ चुकी है. इस फोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स 3GB RAM + 32GB, 4GB RAM + 64GB और 4GB RAM + 128GB में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. आइए इस स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.


Realme C33 के फीचर्स



  • Realme C33 में 6.6 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी जा सकती है.

  • यह फोन Unisoc प्रोसेसर के साथ आ सकता है.

  • Realme C33 में 128GB तक इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है. साथ ही, इस फोन में 4GB तक RAM का सपोर्ट मिल सकता है.

  • रिलयमी का यह बजट फोन Android 11 पर बेस्ड Realme UI R Edition के साथ आ सकता है.

  • Realme C33 फोन के कैमरे के बारे में अधिक डिटेल्स नहीं मिली है. हालांकि, ऐसी उम्मीद की जा रही है कि यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हो सकता है.

  • Realme C33 में 5,000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है.


Realme C33 की कीमत


Realme C33 को Sandy Gold, Aqua Blue, और Night Sea कलर में पेश किया जा सकता है. ऐसे अनुमान है कि Realme C33 की कीमत भारत में लगभग 14,000 रुपये से शुरू हो सकती है. वहीं, हाल में लॉन्च हुए Realme C35 की कीमत 11,999 रुपये से शुरू है, जिसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन से आसानी से खरीदा जा सकता हैं. यह फोन भी Unisoc प्रोसेसर, IPS LCD पैनल और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है.


Outlook Email को आसानी से PDF में कैसे करें सेव, जानें स्टेप बाय स्टेप