Moto Razr 2022 Launch: मोटोरोला (Motorola) ने अपने फ्लैगशिप फोन Razr की थर्ड जनरेशन Moto Razr 2022 को लॉन्च कर दिया है. लॉन्च होते ही इस फोन के 10 हज़ार यूनिट बिक गए. हालांकि फोन अभी घरेलू मार्केट में ही लॉन्च हुआ है. कंपनी ने दावा किया है कि फोन में पिछले फोल्डेबल फोन के मुकाबले डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर बेहतर दिया गया है. फोन में क्वॉलकॉम का Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मिला है. इसके साथ 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आती है. फोन में HDR10+ का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही  Moto Razr 2022 में 32 mp का फ्रंट कैमरा सेटअप मिलता है. आइए इस फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं.


Moto Razr 2022 के स्पेसिफिकेशन 



  • Moto Razr 2022 में एंड्रॉयड 12 आधारित MyUI 4.0 दिया गया है.

  • Moto Razr 2022 फोन में 6.7 इंच की फोल्डेबल एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आती है.

  • Moto Razr 2022 फोन में 2.7 इंच की OLED कवर डिस्प्ले भी मिलती है.

  • इस फोन में क्वॉलकॉम का Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर और 12 जीबी तक रैम के साथ 512 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है. 

  • Moto Razr 2022 में 3,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

  • Moto Razr 2022 फोन की कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें डॉल्बी एटमोस स्पीकर, 5G (19 5G बैंड सपोर्ट) और Wi-Fi 6E जैसे फीचर्स की सुविधा दी गई है. 


Moto Razr 2022 का Camera 


Moto Razr 2022 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जो 50 mp प्राइमरी लेंस के साथ आता है. इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट भी दिया हुआ है. साथ में 13 mp का अल्ट्रा वाइड सेंसर है, यह मैक्रो फोटो भी क्लिक करने में सक्षम है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 mp का कैमरा दिया गया है. 


Moto Razr 2022 की कीमत 


Moto ने अपने इस फोन को सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5,999 युआन (70,750 रुपये) और 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7,299 युआन (लगभग 86,000 रुपये) है. कंपनी ने घरेलू मार्केट में Moto Razr 2022 को प्री-बुकिंग के लिए भी उपलब्ध किया था, जिस पर कंपनी ने दावा किया है कि फोन को 5 मिनट में ही 10 हजार लोगों ने खरीद लिया था.


YouTube Online Store जल्द होगा लॉन्च, इतने महीनो से चल रही है ज़बरदस्त तैयारी